बेतिया:एसडीएम ने गुरुवार को बेतिया के बगहा अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में हड़कंप मच गया. एसडीएम के निरीक्षण के समय कई स्वास्थ्य कर्मी नदारद मिले. मौके पर एसडीएम ने अस्पताल की साफ-सफाई और सुविधाओं पर भी असंतोष जताया.
SDM ने बगहा अनुमंडलीय अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, बोले- अनुपस्थित कर्मियों पर होगी कार्रवाई - औचक निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम
पदस्थापन के बाद पहली बार बगहा अनुमंडल पदाधिकारी विशाल राज ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. वे बिना किसी सूचना के अचानक अस्पताल पहुंचे. एसडीएम को देख कर्मियों में हड़कंप मच गया.
पदस्थापन के बाद पहली बार बगहा अनुमंडल पदाधिकारी विशाल राज ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. वे बिना किसी सूचना के अचानक अस्पताल पहुंचे. एसडीएम को देख कर्मियों में हड़कंप मच गया. अनेक कर्मी और चिकित्सक ड्यूटी से नदारद मिले. एसडीएम ने कहा कि उन पर कार्रवाई की जाएगी.
मौके पर बोले एसडीएम
निरीक्षण के बाद एसडीएम विशाल राज ने अस्पताल की व्यवस्था को लेकर भारी असंतोष जाहिर किया. एसडीएम ने बताया कि जांच के दौरान अनेक कर्मी और चिकित्सक ड्यूटी से नदारद मिले. साथ ही अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था भी बद से बदतर दिखी. उन्होंने वरीय पदाधिकारियों को पत्र लिखकर अस्पताल में व्याप्त अनियमितताओं की जानकारी दी. उन्होंने कार्रवाई का भी आश्वासन दिया.