पश्चिम चंपारण, (बगहा): ठकराहां प्रखण्ड में एसडीएम ने जनवितरण प्रणाली दुकानों सहित नल जल योजना में हुए कार्यों की जांच की. इस दौरान उन्होंने तकरीबन आधा दर्जन पीडीएस दुकानदारों का औचक निरीक्षण किया और एक दुकान में अनियमितता पाए जाने के बाद सील करने का आदेश जारी किया.
बगहा: एसडीएम ने किया पीडीएस दुकानदारों का औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप
एसडीएम ने पीडीएस दुकानदारों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पीडीएस दुकानों और नल जल योजना की जांच की गई. एक पीडीएस दुकान को सील भी किया गया.
एसडीएम ने किया पीडीएस दुकानों की जांच
लंबे समय से मिल रही थी शिकायतें
दरअसल, योजनाओं में लूट-खसोट और अनियमितता बरते जाने की शिकायत एसडीएम के कार्यालय में लंबे समय से आ रही थी. खासकर जनवितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा राशन बांटने में गड़बड़ी करने के ज्यादा मामले थे. जिसको लेकर एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया और स्वयं सभी डीलरों के यहां जाकर राशन का स्टॉक, पॉश मशीन की जांच व वितरण पंजियों का मिलान किया.