पश्चिम चंपारण(बगहा):जिले के रामनगर प्रखंड ( Ramnagar Block ) अंतर्गत धनरपा गांव में मशान नदी ( Mashan River ) गाइड बांध ( Guide Dam ) को तोड़ने पर आमादा है. मंगलवार को बगहा एसडीएम शेखर आनंद ( SDM Shekhar Anand ) ने सुरक्षात्मक कार्य करवाने को लेकर बांध का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें बाढ़ की वजह से भैंस गाड़ी की सवारी कर बांध तक पहुंचना पड़ा. जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें:बगहा: बाढ़ के सैलाब में बह गई सड़क, चारपाई पर लाद मरीज को पहुंचाया अस्पताल
कटाव का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम
बगहा एसडीएम शेखर आनंद रामनगर प्रखंड के धनरपा सरेह में मसान नदी से कटाव का जायजा लेने पहुंचे. कटाव स्थल तक पहुंचने के लिए एसडीएम को भैंस गाड़ी की सवारी करनी पड़ी. कटाव स्थल तक पहुंचने के लिए रास्ता पानी से भरे होने के कारण एक ग्रामीण ने अपनी भैंस गाड़ी उपलब्ध कराई. एसडीएम ने जल संसाधन विभाग के अभियंताओं व अधिकारियों को फ्लड फाइटिंग के कार्य में तत्परता बरतने की हिदायत दी.
इसे भी पढ़ें:बगहा: बाढ़ के कारण नाले में तब्दील हुई सड़क, सिर्फ फोटो खींचने आए अधिकारी, अब तक नहीं हुआ निर्माण