बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: बांध का जायजा लेने भैंस गाड़ी से पहुंचे SDM, दिए कई निर्देश - गाइड बांध का निरीक्षण

बगहा एसडीएम ( Bagaha SDM ) ने मंगलवार को रामनगर प्रखंड स्थित मशान नदी पर बने गाइड बांध का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें बांध तक पहुंचने के लिए भैंस गाड़ी का सहारा लेना पड़ा.

बगहा एसडीएम
बगहा एसडीएम

By

Published : Jul 6, 2021, 6:09 PM IST

पश्चिम चंपारण(बगहा):जिले के रामनगर प्रखंड ( Ramnagar Block ) अंतर्गत धनरपा गांव में मशान नदी ( Mashan River ) गाइड बांध ( Guide Dam ) को तोड़ने पर आमादा है. मंगलवार को बगहा एसडीएम शेखर आनंद ( SDM Shekhar Anand ) ने सुरक्षात्मक कार्य करवाने को लेकर बांध का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें बाढ़ की वजह से भैंस गाड़ी की सवारी कर बांध तक पहुंचना पड़ा. जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें:बगहा: बाढ़ के सैलाब में बह गई सड़क, चारपाई पर लाद मरीज को पहुंचाया अस्पताल

कटाव का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम
बगहा एसडीएम शेखर आनंद रामनगर प्रखंड के धनरपा सरेह में मसान नदी से कटाव का जायजा लेने पहुंचे. कटाव स्थल तक पहुंचने के लिए एसडीएम को भैंस गाड़ी की सवारी करनी पड़ी. कटाव स्थल तक पहुंचने के लिए रास्ता पानी से भरे होने के कारण एक ग्रामीण ने अपनी भैंस गाड़ी उपलब्ध कराई. एसडीएम ने जल संसाधन विभाग के अभियंताओं व अधिकारियों को फ्लड फाइटिंग के कार्य में तत्परता बरतने की हिदायत दी.

देखें ये वीडियो

इसे भी पढ़ें:बगहा: बाढ़ के कारण नाले में तब्दील हुई सड़क, सिर्फ फोटो खींचने आए अधिकारी, अब तक नहीं हुआ निर्माण

गाइड बांध पर कटाव का खतरा
बगहा में बाढ़ के सैलाब ने बर्बादी के कई निशान छोड़ दिये हैं. किसानों की कई एकड़ गन्ने की फसल पहाड़ी नदी की धारा में समा गई है. वहीं अब भी कई गांवों में आने जाने का मार्ग प्रभावित है. इसी क्रम में रामनगर प्रखण्ड स्थित धनरपा में बने गइड बांध को मशान नदी के कटाव से बचाने की जद्दोजहद भी शुरू हो गई है.

इसे भी पढ़ें:दुल्हन हम ले आए चचरी पुल के सहारे... देखते रह गए गांव वाले सारे

धनरपा के पास हो रहा तेजी से कटाव
बताते चलें कि धनरपा के पास तेजी से कटाव के चलते मसान नदी गाइड बांध के सामने पहुंच गई है. वहीं लगभग 40 एकड़ गन्ना लगे खेतों का कटाव नदी ने कर लिया है. पीड़ितों ने एसडीएम से मुलाकात कर बचाव के लिए फौरन कार्रवाई की गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ें:कीचड़ में फंसी टीका एक्सप्रेस, 2 घंटे बाद टीम पहुंची तो बंद मिला Vaccination Centre का ताला

शीघ्र कार्य कराने का दिया भरोसा
एसडीएम शेखर आनंद ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि गाइड बांध को कटने से किसी भी सूरत में बचाने का प्रयास किया जाएगा. इसके लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details