बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: SDM और SDPO ने चुनाव को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक - बेतिया

जिले के नरकटियागंज अनुमंडल कार्यालय में आगामी 7 नवम्बर को होने वाले विधानसभा और वाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव के मतदान को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया.

bettiah
बेतिया

By

Published : Oct 5, 2020, 10:11 PM IST

बेतिया:जिले के नरकटियागंज अनुमंडल कार्यालय में आगामी 7 नवम्बर को होने वाले विधानसभा और वाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव के मतदान को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम और एसडीपीओ द्वारा आयोजित इस संयुक्त बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना के पुलिस पदाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता के पालन करने और विधि-व्यवस्था को दुरुस्त रखने की दिशा में कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

वहीं बैठक में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों पर कड़ी नजर रखने और उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. एसडीएम ने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से बेहतर तालमेल कायम कर अपने- अपने थाना क्षेत्रों में विधि व्यवस्था कायम रखने की दिशा में भी पूरी तरह सजग रहें. वहीं एसडीपीओ कुन्दन कुमार ने कहा कि सभी थाना क्षेत्रों में बने चेक प्वाइंट पर नियमित वाहन चेकिंग के साथ-साथ हुड़दंगियों और असामाजिक तत्त्वों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करने समेत कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है.

चुनाव से संबंधित सुरक्षा व्यवस्था में नहीं बरती जाएगी कोई कोताही
50 हजार से ऊपर कैश लेकर चलने वालों पर कार्रवाई करने और चुनाव कार्यो में व्यवधान उत्पन्न करने वालों को चिन्हित करने,अपराधी प्रवृत्ति वालों पर कड़ी नजर रखने,आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन करने समेत अन्य टास्क दिए गए. साथ ही पुलिस अधिकारियों को विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर सख्त हिदायत भी दी गयी. बैठक में सिकटा निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर अजय कुमार सिंह समेत क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे. इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम श्रीमती साहिला (भाप्रसे) ने कहा कि हर हाल में भयमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव सम्पन्न कराना ही पहली प्राथमिकता है. इसलिए चुनाव से संबंधित सुरक्षा व्यवस्था में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं कि जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details