पश्चिम चंपारण:जिले के बेतिया में ठकराहा प्रखंड क्षेत्र में संचालित श्रीरामजी प्रसाद मेमोरियल स्कूल परिसर में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर बुधवार को संपन्न हुआ. शिविर में ट्रेनर जेपी राउत ने उक्त विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया. ट्रेनर ने प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों के सामने आई समस्याओं को पूछते हुए उनका निराकरण भी किया.
ये भी पढ़ें-बेतिया: मंझरिया में बिजली से हो रही खेतों की सिंचाई, किसानों के चेहरे पर खुशी
बच्चों को दिया गया प्रशिक्षण
छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण शिविर में जंगल में मचान, पुल गेट आदि बनाना सीखा. इसके अलावा उन्हें नदी की चौड़ाई, पेड़ की ऊंचाई नापने का तरीका भी बताया गया. गांठें बांधने और नक्शा बनाने की विधि भी छात्रों को सीखने को मिली. जंगल में रात होने पर और दिन में किस तरह दिशा का ज्ञान करें, इसकी जानकारी भी दी गई. खोज चिन्हों के माध्यम से स्थान खोजने का प्रशिक्षण भी दिया गया.