बगहा:दो दिनों की बारिश के बाद मौसम ने करवट ली है. जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस कंपकंपाती ठंड से आम जनजीवन प्रभावित तो है ही, साथ ही स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानी हो रही है. इसे देखते हुए पश्चिमी चंपारण जिले के एक निजी विद्यालय में बच्चों के लिये अलाव की व्यवस्था की गई है.
पश्चिम चंपारण जिले के पहाड़ी इलाकों में ठंड का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है. लगातर 5 दिनों से धूप नहीं निकल रही है और तेज पछुया हवा के साथ घना कोहर भी पड़ रहा है. साथ ही ओस की बुंदाबांदी भी हो रही है. मौसम को देखते हुए सरकारी और निजी विद्यालयों को खोलने का समय जिला प्रशासन ने सुबह 9 बजे निर्धारित किया है. पहाड़ों से घिरे वाल्मीकिनगर में एक निजी विद्यालय एडुरेज वर्ल्ड स्कूल ने सतर्कता बरतने के लिहाज से बच्चों के लिए विद्यालय में अलाव की भी व्यवस्था कर रखी है.