बेतिया:बेतिया-नरकटियागंज मुख्य मार्ग के कोइरगवा चौक समीप तेज रफ्तार बस ने पढ़ने जा रही छात्रा के साइकिल में ठोकर मार दी. इस घटना में गंभीर रुप से घायल हो गई. पीछे बैठी मनीषा कुमारी कूदकर जान बचाई है. वहीं, जख्मी छात्रा का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
गौरतलब हो कि इसके पूर्व भी बस की लापरवाही से एक अधेड़ की जान चली गई थी. इतना ही नहीं, तीन-चार दिन पूर्व कोइरगावा के समीप बस के चपेट में आने से एक 8 वर्षीय बच्चे की कमर टूट गई थी. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की थी और सड़क को अवरोध किया था. ग्रामीण लगातार बस चालक की लापरवाही को लेकर कार्रवाई की मांग की है.