बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: होम्योपैथी दवा देकर 31 मार्च तक स्कूल किया गया बंद

प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से एहतियात बरतते हुए सरकार ने 31 मार्च तक विद्यालय बंद करने का आदेश दिया है. ऐसे में प्रदेश के तमाम स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. कुछ स्कूलों में शनिवार को भी बच्चे पहुंचे थे. जिन्हें छुट्टी की सूचना और गृह कार्य देकर स्कूल बंद कर दिया गया.

बच्चों को दी गई होम्योपैथी दवा
बच्चों को दी गई होम्योपैथी दवा

By

Published : Mar 14, 2020, 10:20 AM IST

Updated : Mar 14, 2020, 1:37 PM IST

बेतिया:कोरोना वायरस के मद्देनजर सरकार ने प्रदेश के सभी विद्यालयों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश निर्गत किया है. अधिकांश विद्यालयों में शनिवार को बच्चे पहुंचे जिन्हें कोरोना के लक्षणों और उससे सावधानियां बरतने की जानकारी देकर विद्यालय में छुट्टी कर दी गई.

छुट्टी की सूचना देकर बंद हुए विद्यालय
सूबे में कोरोना वायरस के संक्रमण से एहतियात बरतते हुए सरकार ने 31 मार्च तक विद्यालय बंद करने का आदेश दिया है. ऐसे में सूबे के तमाम विद्यालयों में छुट्टी कर दी गई है. कुछ स्कूलों में शनिवार को भी बच्चे पहुंचे थे. जिन्हें छुट्टी की सूचना और गृह कार्य देकर स्कूल बंद कर दिया गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बच्चों को सावधानी बरतने का हिदायत
स्कूली बच्चों के बीच नैतिक वेलफेयर ट्रस्ट नामक संस्था ने इम्युनिटी पावर बढ़ाने को लेकर होम्योपैथी दवा का वितरण किया गया. साथ ही उन्हें दवा की खुराक भी पिलाई गई. इस दौरान संस्था ने स्कूली बच्चों को कोरोना के लक्षणों के बारे में जागरूक किया और सावधानियां बरतने के टिप्स भी बताए.

देर से सूचना मिलने की वजह से स्कूल पहुंचे बच्चे
इंडो नेपाल सीमा स्थित विद्यालयों में शनिवार को भी स्कूली छात्र पहुंचे. उन्होंने कहा कि देर शाम स्कूल बंद होने की सूचना मिली इसलिए विद्यालय पंहुंचे थे. जहां गृहकार्य देकर विद्यालय 31 मार्च तक बंद कर दिया गया.

Last Updated : Mar 14, 2020, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details