बेतिया: लोकसभा चुनाव के छठे चरण चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. वाल्मीकि नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शाश्वत केदार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वाल्मीकि नगर को जिले का दर्जा दिलाना उनकी प्राथमिकता है.
शाश्वत केदार का CM नीतीश पर निशाना, कहा- वाल्मीकि नगर को जिला बनाने में लगा रहे हैं अड़ंगा - JDU
वाल्मीकि नगर संसदीय सीट से कांग्रेस के टिकट से शाश्वत केदार चुनाव लड़ रहे हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए नीतीश कुमार पर जिला का दर्जा नहीं दिए जाने का आरोप लगाया.
शाश्वत केदार ने कहा कि जिला बनाने के प्रस्ताव को सिर्फ नीतीश कुमार ही रोक रहे हैं. यहां एयरपोर्ट बनाने के लिए योजना आई थी. लेकिन इस सरकार ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया. यूपीए सरकार के ही योजना को यहां किया गया. इसको छोड़ कर एनडीए सरकार ने इस क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं किया है. जिला का विकास ही प्राथमिकता है.
विरासत में मिला है शाश्वत को राजनीति
बता दें कि शाश्वत केदार को विरासत के तौर पर इन्हें टिकट मिला है. इनके दादा स्व. केदार पांडेय बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं. साथ ही केंद्र में रेलमंत्री भी रह चुके हैं. इनके पिता स्व. मनोज पांडेय सांसद रह चुके हैं. वहीं, वाल्मीकि नगर सीट से शाश्वत केदार का मुकाबला जेडीयू के वैद्यनाथ प्रसाद महतो से है. 2014 में बीजेपी के सतीश चंद्र दूबे ने यहां से जीत दर्ज की थी. यहां छठें चरण के 12 मई को मतदान है.