पश्चिम चंपारण:जिले के बेतिया में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा कि पूरे बिहार में टीकाकारण का लक्ष्य 80 फीसदी ही पूरा हुआ है. जबकि गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने 130 फीसदी टीकाकरण किया है.
उन्होंने बताया कि पहला डोज आईजीआईएमएस पटना में लिया था. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश है कि हर सांसद अपने क्षेत्र स्थित टीकाकरण केंद्र पर ही दूसरा डोज लें.
ये भी पढ़ें-3 माह से जला हुआ है ट्रांसफॉर्मर, अंधेरे में 96 परिवार के 400 लोग रहने को मजबूर
प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित टीकाकरण केंद्र की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्राचार्य, अधीक्षक, उपाधीक्षक और पूरी टीम को बधाई और धन्यवाद दिया. मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रमोद कुमार तिवारी, उपाधीक्षक डॉ. श्रीकांत दुबे समेत अन्य लोग मौजूद रहे.