बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP की सफाई- किसानों को नहीं आढ़तियों को कहा दलाल - Objectionable statement of BJP leader for farmers

नरकटियागंज में आयोजित किसान सभा ने बीजेपी नेताओं के दिए गए बयान को लेकर विपक्ष ने निशाना साधा था. जिसे लेकर अब बीजेपी के नेताओं की तरफ से जवाबी बयान आया है. बीजेपी नेता अपने दिए गए बयान पर कायम हैं.

बीजेपी
किसान चौपाल

By

Published : Dec 21, 2020, 1:48 PM IST

बेतिया (नरकटियागंज): देशभर में किसानों का विरोध झेल रही बीजेपी ने अब मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी के तमाम नेता अब देशभर में किसान चौपाल आयोजित कर कृषि बिल के फायदे गिना रहे हैं. इस कड़ी में बीते रविवार को नरकटियागंज में आयोजित किसान चौपाल सभा में पहुंचे सूबे की उपमुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

राजद ने कहा- बीजेपी नेता किसानों को दलाल कह रहे हैं
नरकटियागंज में लगे किसान चौपाल से बीजेपी बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल और बिहार के डिप्टी सीएम रेणु देवी ने विपक्ष को हमला बोला. बता दें कि विपक्ष ने बिहार के कृषि मंत्री, डिप्टी सीएम रेणु देवी, बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल पर आरोप लगाया था. राजद ने कहा था कि दिल्ली में हो रहे आंदोलन में शामिल किसानों को बीजेपी के इन तीनों नेताओं ने दलाल कहा है. जिसे लेकर अब बीजेपी के इन नेताओं ने सफाई दी है.

देखें रिपोर्ट

आढ़तिया का मतलब ढूंढकर पढ़ना चाहिए - संजय जायसवाल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि हमने किसानों को दलाल नहीं कहा है. हमने आढ़तियों को दलाल कहा है. जो किसानों का हक मारते हैं. उन्हें आढ़तियों को साथ देना छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि आढ़तिया शब्द जो होता है, उसे क्या कहते हैं. यह सब जानते हैं.

जायसवाल ने कहा कि आढ़तिया शब्द को विपक्ष को पढ़ना चाहिए कि उसका मतलब क्या होता है. किसानों को फसल बेचने का अधिकार होना चाहिए. किसान सीधे एफसीआई को अपना फसल बेचे. बीच में आकर कुछ लोग किसानों का हक मारते हैं. मसलन पंजाब सरकार आढ़तिया के तौर पर छह हजार करोड़ का टैक्स वसूली करती है. कृषि बिल इन बिचौलियों को सीधे तौर पर खत्म कर देगी. इन दोनों के बारे में हम लोगों ने जो शब्द का प्रयोग किया है, वह बिल्कुल सही है.

विपक्ष के पास मुद्दा नहीं- डिप्टी सीएम
वहीं, डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है. वह मेरे बयान का क्या विरोध करेंगे. किसानों को भरमा रहे थे. वे कह रहे थे कि उनकी जमीन कब्जे में कर ली जाएगी. अब बीजेपी ने झूठ और सच का पर्दाफाश किया है. अब उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. विपक्ष को अब यही काम रह गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details