बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल बोले- किसी कीमत पर नहीं होगा किसान बिल वापस - west champaran

दिल्ली में किसान बिल पर हो रहे विरोध को लेकर बीजेपी बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने बड़ा बयान दिया है. संजय जयसवाल ने कहा कि किसान बिल हल हाल में लागू किया जाएगा.

sanjay jaiswal
किसान बिल पर संजय जयसवाल का बयान

By

Published : Dec 17, 2020, 9:30 PM IST

पश्चिम चंपारण: किसान बिल को लेकर बीजेपी बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने बड़ा बयान दिया है. बेतिया किसान चौपाल में गुरुवार को डॉक्टर संजय जयसवाल ने कहा कि जिस तरह से देश में वन नेशन-वन टैक्स हमारी पार्टी ने लगाया और जिस तरह पूरे भारत से धारा 370 को हटा कर एक कानून, एक संविधान और एक विधान को मान्यता दी गई है. ठीक उसी तरह से कृषि बिल को भी लागू किया जाएगा. जिससे भारत के सभी किसानों को एक बराबर, एक समान सुविधा मिलेगी.

जिले में गुरुवार को दो जगह किसान चौपाल का आयोजन किया गया. बीजेपी बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने चौपाल को संबोधित किया. जिले के नौतन और बेतिया दो जगह किसान चौपाल लगाया गया. दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन को डॉ. जयसवाल ने विपक्ष का साजिश बताया. उन्होंने विपक्ष पर राजनीतिक रोटी सेंकने का आरोप लगाया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

किसान बिल को मिल रहा भारी समर्थन
बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो तीन कानून लाए हैं, उसका हमलोग समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जिलों में इसका भारी समर्थन मिल रहा है. किसान सम्मेलन में भारी भीड़ उमड़ रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने जो किसानों के लिए तीन कानून बनाए हैं, उससे कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग को बढ़ावा मिलेगा. जो किसान पैक्स और व्यापार मंडल तक सीमित है. अब उनसे दूसरे लोग भी एमएसपी पर फसल की खरीदारी कर सकेंगे. अब बिहार में नए कृषि उत्पाद को बढ़ावा मिलेगा और किसान खुशहाल भी रहेंगे. इन तीन नए कानूनों से कृषि में बदलाव आएगा. किसानों के दिन बहूरेंगे. इसलिए पूरे बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस तीन कानूनों का भारी समर्थन मिल रहा है.

किसानों को भड़का रही विपक्ष
वहीं डॉक्टर संजय जयसवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, विपक्ष देश के किसानों को दिग्भ्रमित कर रहा है. दिल्ली में हो रहे आंदोलनकारी किसानों को विपक्ष भड़का रहा है. इस बिल से राइस मिलरों, बिचौलियों और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह को नुकसान है. अमरेंद्र सिंह पेप्सी और कोका कोला से कॉन्ट्रैक्ट करते हैं और किसानों के हित में बने इस बिल का विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में बीजेपी के किसान सम्मेलन में भारी भीड़ मोदी के तीन कानूनों का समर्थन को दर्शाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details