बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: शराब से हुई मौत पर BJP प्रदेश अध्यक्ष हुए सख्त, बोले- संबंंधित अधिकारियों पर होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई - BJP state president's statement

जहरीली शराब से लोगों के मौत होने पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि सरकार को उन सभी अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, जिनकी लापरवाही के चलते यह घटना हुई है.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Apr 1, 2021, 5:16 PM IST

बेतिया: बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने शराब से हुई मौतपर बेहद ही सख्त दिखे. बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जहां भी शराब पीने से मौत हुई है, वहां के पुलिस अधिकारियों और उत्पाद विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: नवादा में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा पहुंचा 9, तीन और लोगों ने गंवाई जान

'बिहार सरकार ने शराबबंदी कानून को लाकर अच्छा काम किया है. सूबे को शराब से बाहर निकालना चाहती है सरकार, लेकिन पुलिस अधिकारियों की लापरवाही से यह घटना घटित हुई है. जिन अधिकारियों ने लापरवाही बरती है, उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए'.- संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

देखें रिपोर्ट

बता दें कि बिहार सरकार के शराब बंदी कानून की दावों की शराब माफियाओं ने एक बार फिर पोल खोल कर रख दी. एक बार फिर शराबबंदी का राग अलापने वाले नीतीश सरकार के नाक के नीचे ही जहरीली शराब ने कई जिंदगियां छीन ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details