बेतिया: बिहार में 26 जुलाई से शुरू होने जा रहे विधानमंडल केमॉनसून सत्र (Monsoon Session) से पहले सियासत गर्म हो गई है. विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) को तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के द्वारा लिखे गए पत्र को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने हमला बोला है. तेजस्वी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो खुद अपराधी हैं, वे आज सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- स्पीकर विजय सिन्हा का बयान- '90% सदस्य ले चुके हैं कोरोना का टीका, बाकी भी जल्द लगवा लें'
"तेजस्वी यादव और विरोधी दल के विधायकों ने विगत विधानसभा सत्र के दौरान जिस तरह से गुंडागर्दी और आपराधिक ढंग से आसन का अपमान किया है, आसन के कागज फाड़े हैं, पूरे विधानसभा में जिस तरह की कुव्यवस्था की है. उसकी कोई मिसाल भारत के संसदीय लोकतंत्र में नहीं देखने को मिली है. जो अपराधी हैं वे आज विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं. इससे यह पता चलता है कि ये सारी घटनाएं पहले से ही प्रायोजित थी. मेरा विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध है कि इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए."-संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
इसे भी पढ़ें-तेजस्वी की चिट्ठी पर बोले स्पीकर- डरने की जरूरत नहीं, लेकिन अनुशासन में रहना होगा
बता दें कि बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र 26 जुलाई से शुरू हो रहा है. लेकिन इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा था कि पिछली बार सदन में हुई घटना के कारण इस बार विपक्षी सदस्यों को काफी डर लग रहा है. वे सुरक्षा की गारंटी की मांग कर रहे हैं. पत्र में तेजस्वी ने विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया है कि पिछले सत्र के दौरान सभा परिसर में विपक्षी सदस्यों के साथ मारपीट की घटना के दोषियों के खिलाफ की गई कार्रवाई से भी अवगत कराया जाए. वहीं बेतिया पहुंचे संजय जायसवाल ने तेजस्वी पर जमकर निशाना साधा.