बेतिया :बीजेपी की कद्दावर विधायक भागीरथी देवी ने इस्तीफे की बात कहकर बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया था. हालांकि रामनगर विधायक के इस्तीफे मामले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल का बयान सामने आया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि भागीरथी देवी जिला की नेता नहीं है. वह प्रदेश की नेता हैं. उनको बगहा जिला कमिटी से असंतोष था. जिसे हमलोगों के द्वारा बातचीत कर समाधान कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें - पद्मश्री BJP MLA भागीरथी देवी ने दिया इस्तीफा, कहा- दलित होने के कारण नहीं सुनी जाती बात
''थोड़ी सी उनको जिले में नाराजगी थी, वो जिले की नहीं प्रदेश की नेता हैं. जिले में जो नाराजगी है उसपर हमलोगों ने बात भी कर ली है. उन्होंने मुझसे बात की है. बगहा जिला में उनको असंतोष था. लेकिन वो कोई मसला नहीं है, बहुत छोटी सी बात है.''- संजय जायसवाल, बीजेपी अध्यक्ष, बिहार
राष्ट्रीय कार्यकारिणी और प्रदेश कार्यसमिति के पद से इस्तीफा:वहीं जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल से पूछा गया कि भागीरथी देवी दलित होने पर अपमान होने की बात कहीं हैं. इस पर भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी उनसे अभी बात हुई है. सभी समस्याओं को हल कर दिया गया है. वो हमारी प्रदेश की नेता हैं. बता दें कि बीजेपी विधायक भागीरथी देवी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी और प्रदेश कार्यसमिति के पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था. विधायका भागीरथी देवी ने यह कहकर इस्तीफे की पेशकश की थी कि वह एक दलित समाज से आती हैं. जिस कारण संगठन में हमारी बातों को नहीं सुना जाता. बगहा जिला में संगठन में हमारी पूछ नहीं होती.
अक्सर भोजपुरी भाषा में बात करने वाली पद्मश्री बीजेपी विधायक भागीरथी देवी ने कहा था कि दलित होने के कारण संगठन में मेरी बात नहीं सुनी जाती है. बगहा जिला बनने से पार्टी के लोग ऐसा कर रहे हैं. इसलिए राष्ट्रीय कार्यसमिति और प्रदेश कार्यसमिति से इस्तीफा दे रही हूं. बगहा जिला संगठन में दूसरे दल को मदद पहुंचाने वालों की पूछ होती है. 2 लोग मिलकर बगहा जिला चला रहे हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP