बेतिया: पश्चिमी चंपारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी संजय जयसवाल ने रालोसपा प्रत्याशी बृजेश कुशवाहा पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बृजेश कुशवाहा का बैंकिंग सिविल स्कोर कम होने के बावजूद भी बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से उन्हें करोड़ों रुपये का लोन दिया गया है.
आठ करोड़ का मिला है लोन
उन्होंने कहा कि बृजेश कुशवाहा के पास कुल दो करोड़ की संपति होने के बावजूद भी उन्हें आठ करोड़ के लोन की गारंटी दी गई है. यह जिले में सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर वो वित्त मंत्रालय, बैंकों के चेयरमैन व आयकर विभाग में शिकायत करेंगे.
संजय जयसवाल, भाजपा प्रत्याशी संपत्ति में 6 करोड़ की बढ़त
उन्होंने बृजेश कुशवाहा पर आरोप लागाते हुए कहा कि पांच साल पहले उनके पास दो करोड़ 19 लाख की संपत्ति थी. शराबबंदी के बाद उनके पास 6 करोड़ 50 लाख की संपत्ति हो गई. यह एक जांच का विषय है. ये बातें उन्होंने खुद अपने शपथ पत्र में लिखी है.
कई मामलों में आपत्ति दायर
डॉ. संजय जयसवाल ने कहा कि नॉमिनेशन पेपर में स्कूटनी के दौरान बृजेश कुशवाहा पर उम्र छिपाने, डिग्री गलत होने व इलाहाबाद बैंक से एक करोड़ 62 लाख के राशि का चेक बाउंस होने सहित कई बिंदुओं पर आपत्ति की दायर की गई. लेकिन निर्वाचन पदाधिकारी ने नामांकन रद्द करने में किसी तरह की रुचि नहीं दिखाई. बाद में इसको लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त को फैक्स कर इसकी शिकायत की गई है.