पूर्वी चम्पारण:कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए रक्सौल के डंकन अस्पताल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने जायजा लिया. वहीं इस दौरान मीडिया से बात करते हुए संजय जायसवाल ने कोरोना से हो रही मौतों पर फिर से वही पुराना राग अलापना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि जब अमेरिका में कोरोना से करीब साढ़े तीन लाख लोगों की मौत हो गई, तो हम क्या हैं?
इसे भी पढ़ेंः बिहार में ब्लैक फंगस के आठ नए मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या हुई 42
"ऑक्जीजन का स्तर 70 से कम होने के बाद जब मरीज को अस्पताल लाइएगा, तो वह भगवान भरोसे ही रहेगा. जब आप ऑक्सीजन स्तर 90 रहने तक मरीज को अस्पताल में भर्ती कराते हैं तब भी डॉक्टर के द्वारा 20 में से 19 मरीजों को बचा पाने की संभावना है. कोरोना महामारी के कारण कितने आईएएस अधिकारी और सांसद की मौत हो चुकी है. आम आदमी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं."-संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
इसे भी पढ़ेंःतेजस्वी की खुली चुनौती- 'नहीं संभल रहा बिहार तो कुर्सी छोड़िए, हम बताएंगे काम कैसे करना है'
'सामुदायिक किचन एक बेहतर पहल'
अस्पताल में सुविधाओं के निरीक्षण के दौरान संजय जायसवाल ने कहा कि सामुदायिक किचन से मरीजों के परिजनों को बेहतर लाभ मिल रहा है. प्रबंधन के द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है. संक्रमण की चेन को तोड़ने के क्रम में मरीजों के परिजनों का बाहर जाकर खाना ठीक नहीं है. इसलिए सामुदायिक किचन चलाया जा रहा है. बता दें कि रक्सौल में दो सरकारी और एक निजी अस्पताल में कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. इनमें से सरकारी अस्पतालों में ये सुविधा निशुल्क है, जबकि निजी अस्पताल में सी-ग्रेड चार्ज वसूलाजा रहा है. हांलाकि संजय जायसवाल ने अस्पताल में मौजूद सुविधाओं को लेकर संतोष जताया है.