बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शमसुंन नेशा से किए वादे को भूल गए CM नीतीश, बोलीं- अब तो मदद कीजिए - बेतिया की खबर

चंपारण से लेकर पटना तक शराबबंदी की रोल मॉडल बनी महिला आज सरकारी सुविधा के लिए दर-दर भटकने पर मजबूर है. 2017 में सरकार से लेकर समाज तक इस महिला की जमकर प्रशंसा हुई थी.

samsun nesha
samsun nesha

By

Published : Mar 13, 2020, 9:38 AM IST

पटना: सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के शराबबंदी के सपने को साकार करने के लिए बिहार की जिस महिला ने अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया, आज वही घर और बाहर दोनों जगहों पर अकेले ही जूझ रही हैं.

पति को भिजवाया था जेल
ये कहानी शमसुंन नेशा, बिहार की उस रोल मॉडल महिला की है, जिसने 2017 में अपने शराबी पति को जेल भिजवाया. सरकार से लेकर समाज तक इस महिला की जमकर प्रशंसा हुई, लेकिन आज इस महिला के दुख-दर्द को जानने और बांटने वाला वाला कोई नहीं है.

सीएम नीतीश कुमार के सामने शराबबंदी को लेकर अपनी बात रखती शमसुंन नेशा (फाइल फोटो)

सीएम ने किया था सम्मानित
दरअसल,16 मई 2017 को इस महिला ने अपने ही शराबी पति को जेल भिजवाने का काम किया था. सरकार की शराबबंदी योजना में शमसुंन नेशा का बड़ा सम्मान हुआ था. 26 नवंबर 2017 को इस रोल मॉडल महिला को नशा मुक्ति दिवस पर पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्मानित किया था. पूरे बिहार में नशा मुक्ति दिवस पर महिलाओं का शमसुंन नेशा ने प्रतिनिधित्व किया और समाज में महिला ताकत का एहसास कराया था. लेकिन आज तस्वीर बदल चुकी है.

एक कार्यक्रम में अधिकारियों के साथ शमसुंन नेशा (फाइल फोटो)

जेल से बाहर आने के बात पति की मौत
शमसुंन नेशा का पति जेल से बाहर आया, लेकिन कुछ दिनों बाद उसकी मौत हो गई. आज शमशुन नेशा का दुख-दर्द सुनने वाला कोई नहीं है. 2018 से विधवा पेंशन के लिए दरबदर भटक रही है. न ही पीएम आवास योजना के तहत कोई लाभ मिला, न ही कोई सरकारी मदद.

पेश है रिपोर्ट

मुख्यमंत्री ने किए थे वादे
शमसुंन नेशा अपने तीन बच्चों के साथ गांव में रहती है. आज सूबे के मुखिया नीतीश कुमार से शमसुंन नेशा का बस एक ही सवाल हैं, मुख्यमंत्री जी क्या हुआ आपके वादे का?

शराबबंदी के एक कार्यक्रम के दौरान शमसुंन नेशा (फाइल फोटो)

ABOUT THE AUTHOR

...view details