पश्चिम चंपारण (बगहा) : समस्तीपुर रेल डीआरएम (Samastipur DRM) ने शुक्रवार को जिला के कई मुख्य रेलवे स्टेशनों के निरीक्षण किया. इस दौरान बगहा (Bagha) रेलवे स्टेशन पर स्थानीय लोगों ने डीआरएम का घेराव कर उनसे पैसेंजर ट्रेनों के (Passenger Trains) परिचालन शुरु किये जाने की मांग की. यात्रियों का कहना है कि ट्रेनों का परिचालन बंद होने से बस वाले उनसे मनमानी किराया वसूल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :रेलवे की मनमानी: पैसेंजर ट्रेनों के लिए मेल एक्सप्रेस जितना लिया जा रहा किराया, सुविधा नदारद
समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलखंड अंतर्गत कई मुख्य स्टेशनों का निरीक्षण किया. रेलखंड पर हो रहे विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. बगहा स्टेशन पर निरीक्षण के दौराान डीआरएम ने बताया कि उन्होंने मुजफ्फरपुर समेत मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा और वाल्मीकिनगर रेलवे स्टेशन का जायजा लिया है. इस रेलखंड पर चल रहे दोहरीकरण के कार्यों का भी निरीक्षण किया है.
डीआरएम अशोक अग्रवाल ने बताया कि रेल दोहरीकरण का कार्य मार्च 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा. उनके पदस्थापना को महज एक हफ्ते ही हुए हैं. लिहाजा सभी स्टेशनों पर हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया साथ ही कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि स्टेशनों पर माल ढुलाई के लिए रैक प्वाइंट से सम्बंधित स्थलों का भी जायजा लिया है ताकि आर्थिक रूप से रेलवे को सुदृढ किया जाए.
यह भी पढ़ें-यात्रीगण कृपया ध्यान दें... पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 265 मेल एक्सप्रेस और 175 पैसेंजर ट्रेनों का हो रहा परिचालन
वहीं निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों को जैसे ही डीआरएम के आने की सूचना मिली वैसे ही लोगों ने बगहा स्टेशन पर पहुंचे डीआरएम को घेर लिया और कोरोना काल में बंद हुए पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन की मांग उठाई. समाज सेवियों ने कहा कि जिला मुख्यालय और राजधानी पटना तक सवारी गाड़ियों का परिचालन होना अति आवश्यक है. क्योंकि गरीब तबके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि ट्रेनों का परिचालन बंद होने से यात्रियों को 50 रुपये की बजाय बस में 300 से 400 रुपये किराया देकर सफर करना पड़ रहा है, जिससे यात्री परेशान हैं. यही वजह है कि समाज सेवियों ने पैसेंजर ट्रेनों के जल्द से जल्द परिचालन शुरु करने की मांग उठाई है. समाजसेवियों की मांग पर गंभीरता से ध्यान देते हुए डीआरएम ने दिलासा दिया है कि धीरे- धीरे सभी बंद पड़े ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 70 फीसदी एक्सप्रेस गाड़ियों का परिचालन शुरू हो गया है. शीघ्र ही यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पैसेंजर ट्रेनों का भी आवागमन शुरू हो जाएगा.