बेतिया:बीते दिनों दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की गिरफ्त में आये पाकिस्तान के दो आतंकवादियों के मंसूबे के खुलासे होने के बाद पुलिस ने बिहार (Bihar) के समस्तीपुर रेल मंडल के लिये अलर्ट जारी किया है. जानकारी के अनुसार आतंकियों द्वारा आरडीएक्स का इस्तेमाल कर ब्लास्ट की साजिश रची गयी है. इस सबंध में समस्तीपुर रेल मंडल (Samastipur Railway Division) के सुरक्षा आयुक्त ने 13 जिलों के एसपी और रेल पुलिस को अलर्ट रहने का आदेश जारी किया है.
ये भी पढ़ें:बिहार के 13 जिलों में हाई अलर्ट, RDX से रेलवे ट्रैक-पुल उड़ाने की साजिश
ये भी पढ़ें:अलर्ट के बाद बदल गए स्टेशन के नजारे, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती, डॉग स्कॉयड से भी जांच
इस संबंध में बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने सभी थानाध्यक्षों को सुरक्षात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया है. पूर्व मध्य रेल के मंडल सुरक्षा आयुक्त समस्तीपुर ने बेतिया एसपी को भेज पत्र में रेलवे स्टेशन और पुल पुलियों के सुरक्षा को लेकर एसपी से सुरक्षात्मक कार्रवाई का अनुरोध किया है. जिसके बाद बेतिया पुलिस की ओर से जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
बेतिया एसपी को भेजे पत्र में मंडल सुरक्षा आयुक्त ने बताया है कि विगत दिनों दिल्ली पुलिस ने दो आतंकियों को पकड़ा है. जिन्हें पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट होने की संभावना व्यक्त किया गया है. इन आतंकियों के निशाने पर देश के विभिन्न हिस्सों के पुल-पुलिया, रेलवे ट्रैक और भीड़-भाड़ वाले स्थान हैं. आतंकियों की मंशा ऐसे स्थानों पर विस्फोट करने की है. इस परिस्थिति में अतिरिक्त सुरक्षा की आवश्यकता है.