बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया SP को भेजा गया पत्र, आतंकियों के निशाने पर पुल, पुलिया और रेलवे ट्रैक - Samastipur Railway Division

बीते दिनों दिल्ली में दो आतंकियों के पकड़ाये जाने के बाद बिहार के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. इस संबंध में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल के सुरक्षा आयुक्त ने करीब 13 जिले के एसपी को पत्र लिखा है. पढ़ें पूरी खबर.

बेतिया में अलर्ट पर पुलिस
बेतिया में अलर्ट पर पुलिस

By

Published : Sep 22, 2021, 5:48 AM IST

Updated : Sep 22, 2021, 6:32 AM IST

बेतिया:बीते दिनों दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की गिरफ्त में आये पाकिस्तान के दो आतंकवादियों के मंसूबे के खुलासे होने के बाद पुलिस ने बिहार (Bihar) के समस्तीपुर रेल मंडल के लिये अलर्ट जारी किया है. जानकारी के अनुसार आतंकियों द्वारा आरडीएक्स का इस्तेमाल कर ब्लास्ट की साजिश रची गयी है. इस सबंध में समस्तीपुर रेल मंडल (Samastipur Railway Division) के सुरक्षा आयुक्त ने 13 जिलों के एसपी और रेल पुलिस को अलर्ट रहने का आदेश जारी किया है.

ये भी पढ़ें:बिहार के 13 जिलों में हाई अलर्ट, RDX से रेलवे ट्रैक-पुल उड़ाने की साजिश

ये भी पढ़ें:अलर्ट के बाद बदल गए स्टेशन के नजारे, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती, डॉग स्कॉयड से भी जांच

इस संबंध में बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने सभी थानाध्यक्षों को सुरक्षात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया है. पूर्व मध्य रेल के मंडल सुरक्षा आयुक्त समस्तीपुर ने बेतिया एसपी को भेज पत्र में रेलवे स्टेशन और पुल पुलियों के सुरक्षा को लेकर एसपी से सुरक्षात्मक कार्रवाई का अनुरोध किया है. जिसके बाद बेतिया पुलिस की ओर से जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

बेतिया एसपी को भेजे पत्र में मंडल सुरक्षा आयुक्त ने बताया है कि विगत दिनों दिल्ली पुलिस ने दो आतंकियों को पकड़ा है. जिन्हें पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट होने की संभावना व्यक्त किया गया है. इन आतंकियों के निशाने पर देश के विभिन्न हिस्सों के पुल-पुलिया, रेलवे ट्रैक और भीड़-भाड़ वाले स्थान हैं. आतंकियों की मंशा ऐसे स्थानों पर विस्फोट करने की है. इस परिस्थिति में अतिरिक्त सुरक्षा की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें:बिहार में अलर्ट के बावजूद पटना जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था में चूक

सूचना मिलने के बाद बेतिया पुलिस की ओर से सुरक्षात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. अलर्ट के बाद जिले के नरकटियागंज स्टेशन पर डॉग स्क्वॉयड के साथ-साथ एसएसबी के जवानों ने सर्च अभियान चलाया. रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से चप्पे-चप्पे में पुलिस की तैनाती की गई है. रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को लेकर ट्रेनों में डॉग स्क्वॉयड की मदद से जांच की जा रही है. वहीं जीआरपी और आरपीएफ की टीम आने जाने वाले हर याती पर नजर बनाये हुए हैं.

इस संबंध में नरकटियागंज रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि विशेष तलाशी अभियान के क्रम में मेटल डिटेक्टर के साथ ही डॉग स्कॉयड की भी मदद ली जा रही है. वहीं हर संदिग्ध यात्री और वस्तुओं की सतर्कता से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जांच दल विशेष नजर रख रही है.

ये भी पढ़ें:अलर्ट के बाद बढ़ी दरभंगा रेलवे स्टेशन की सुरक्षा, ट्रेनों और यात्रियों की हो रही तलाशी

ये भी पढ़ें:आतंकी हमले को लेकर बिहार के सभी जिलों में अलर्ट, निशाने पर भीड़भाड़ वाले इलाके

Last Updated : Sep 22, 2021, 6:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details