बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया जिला शिक्षा पदाधिकारी ने रोकी 491 स्कूल के प्रिंसिपल की सैलरी, मचा हड़कंप - ETV bharat news

Education Department Action In Bettiah: बिहार के बेतिया में शिक्षा विभाग की कार्रवाई की गई. 491 प्रधानाध्यापक के वेतन पर रोक लगा दी गई है और शोकॉज किया. इस कार्रवाई से विद्यालयों के प्रधानाध्यापक में हड़कंप मच गया है. DEO ने सभी प्रधानाध्यपकों को निर्देश दिया है कि अगले आदेश लगातार बिना किसी बहाने के होने वाले बैठक में उपस्थित रहेंगे.पढ़ें पूरी खबर

बेतिया में शिक्षा विभाग की कार्रवाई
बेतिया में शिक्षा विभाग की कार्रवाई

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2023, 10:24 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में 491 विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के एक दिन केवेतन पर रोकलगा दी गई है. यह कार्यवाही जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने की है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शाम के बजे प्रतिदिन होने वाले बैठक में भाग नहीं लेने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापक पर यह कार्रवाई की है. उन्होंने कार्रवाई करते हुए बैठक में अनुपस्थित रहने वाले प्रधानाध्यापकों से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा हैं. इससे हड़कंप मच गया है.

बेतिया में शिक्षा विभाग की कार्रवाई

बेतिया में 491 प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई:दरअसल शिक्षा विभाग पटना के द्वारा 28 नवंबर को कुछ विद्यालयों में छात्रों की अनुपस्थिति 50 प्रतिशत से कम पाई गई थी. वैसे विद्यालयों को चिह्नित कर उनके प्रधानाध्यापक को 4 दिसंबर को को पत्र निर्गत कर आदेश दिया गया था. सभी लोग 5 बजे विद्यालय खत्म हो जाने के बाद जिला मुख्यालय में 6 बजे बैठक में शामिल होकर बैठक में भाग लेंगे.

24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा:बताया जाता है कि बैठक में जिन विद्यालयों में 50 प्रतिशत से काम छात्रों की अनुपस्थिति रही है उन्हें उपस्थिति बढ़ाने से संबंधित चर्चा, मिशन दक्ष, मासिक परीक्षा, साप्ताहिक टेस्ट, छात्र-छात्राओं को गृह कार्य दिए जाने से संबंधित समीक्षा की जाएगी. जिसमें सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहेंगे. ऐसे में 6 दिसंबर को होने वाली बैठक में 491 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अनुपस्थित रहे. इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके एक दिन के वेतन पर रोक लगाते हुए उनसे 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है.
आदेश तक बैठक में उपस्थित होने का निर्देश: जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने पत्र में बताया है की बैठक में अनुपस्थित रहना आपके अनुशासनहीनता, आपके कार्य के प्रति घोर लापरवाही, उच्च अधिकारी के आदेश का उल्लंघन, छात्र-छात्राओं के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में बाधा उत्पन्न करना दर्शाता है. आपका यह कृत्य कहीं से ठीक नहीं है.उन्होंने सभी प्रधानाध्यपकों को निर्देश दिया है कि अगले आदेश तक बिना किसी बहाने के होने वाले बैठक में लगातार उपस्थित रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details