बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में संतों की हुई बैठक, दिल्ली में राष्ट्रध्वज अपमान को लेकर जताई गई नाराजगी - स्वामी अल्टर दास का बयान

नरकटियागंज में दर्जनों संतो ने सनातन सेवा मंडल के बैनर तले बैठक की. इस बैठक में संतों पर हो रहे अत्याचारों, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और लालकिले पर किसानों के भेष में असामाजिक तत्वों द्वारा ध्वज का अपमान को लेकर चर्चा की गई और राष्ट्रध्वज अपमान करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई.

meeting in west champaran
meeting in west champaran

By

Published : Jan 28, 2021, 7:12 PM IST

पश्चिम चंपारण(बेतिया): सियरही गांव में बाबा बिक्की दास के मठ परिसर में सनातन सेवा मण्डल की एकबैठक हुई. जिसमे संत समाज के उत्थान,धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और देश में संतों की सुरक्षा पर चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता बेलवाडीह के संत नारायण दास ने की.

संतों की बैठक
बैठक में जयश्री राम नाम के नारों के साथ पूरा वातावरण गूंजता रहा. इस मंडल के संयोजक सह सचिव स्वामी परमानंद परमार्थी द्वारा सनातन संत सेवा मंडल के विस्तार को लेकर जिले में लगातार बैठक की जा रही है. यह मंडल सनातन समाज के उत्थान और कल्याण के लिए बनाया गया है, जो लगातार संत समाज के उत्थान और सुरक्षा पर जनमानस में जागरूकता लाने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी: बिहार में 21 जनवरी तक होगी धान की खरीदारी

'हम भी किसान के बेटे हैं. ये कौन सा किसान हैं जो राष्ट्र का अपमान करे, संत समाज सरकार से मांग करती है कि इस तरह असमाजिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी करवाई की जाय.'- स्वामी अल्टर दास

सनातन सेवा मंडल के बैनर तले संतों की बैठक

कार्रवाई की मांग
इस सभा को संबोधित करते हुए स्वामी अल्टर दास ने कहा कि दिल्ली में किसान के नाम को कलंकित कर राष्ट्रध्वज का अपमान किया गया है.ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details