पश्चिम चंपारण(बेतिया): सियरही गांव में बाबा बिक्की दास के मठ परिसर में सनातन सेवा मण्डल की एकबैठक हुई. जिसमे संत समाज के उत्थान,धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और देश में संतों की सुरक्षा पर चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता बेलवाडीह के संत नारायण दास ने की.
संतों की बैठक
बैठक में जयश्री राम नाम के नारों के साथ पूरा वातावरण गूंजता रहा. इस मंडल के संयोजक सह सचिव स्वामी परमानंद परमार्थी द्वारा सनातन संत सेवा मंडल के विस्तार को लेकर जिले में लगातार बैठक की जा रही है. यह मंडल सनातन समाज के उत्थान और कल्याण के लिए बनाया गया है, जो लगातार संत समाज के उत्थान और सुरक्षा पर जनमानस में जागरूकता लाने का प्रयास कर रही है.