बेतिया: बिहार के नरकटियागंज में छात्रों ने जमकर बवाल काटा. छात्रों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ( School Administration ) की लापरवाही के कारण रिजल्ट खराब हुए हैं. उनका आरोप था कि स्कूल प्रशासन ने छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया है.
दरअसल, मंगलवार को सीबीएसई ( CBSE ) ने 10वीं का रिजल्ट (10th Result ) जारी किया. तब से ही बिहार के कई स्कूलों से छात्रों के प्रदर्शन और हंगामे की सूचना मिल रही है. कुछ ऐसा ही मामला बेतिया के नरकटियागंज स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर और संत जेवियर्स से सामने आया है. यहां के छात्रों ने जमकर बवाल काटा और स्कूल कैंपस में हंगामा किया. छात्रों का कहना है कि पैसे लेने के बाद भी स्कूल प्रबंधन ने नंबर कम दिया है.
ये भी पढ़ें- CBSE 10वीं की परीक्षा में गड़बड़ी के खिलाफ छात्रों का बवाल, स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन