बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: नगर परिषद में सामान्य बोर्ड की बैठक संपन्न, विकास और पूर्व प्रस्तावों को लेकर हुआ हंगामा - बेतिया की ताजा खबर

नरकटियागंज नगर परिषद की सामान्य बोर्ड की बैठक विकास के मुद्दे पर हंगामेदार रही. बैठक में सभी पार्षदों ने नगर में विकास कार्यों के ठप रहने से सभापति और कार्यपालक अधिकारी पर नाराजगी जाहिर की.

नप की समान्य बोर्ड की बैठक
नप की समान्य बोर्ड की बैठक

By

Published : Dec 31, 2020, 8:28 PM IST

बेतिया:जिले के नरकटियागंज नगर परिषद में सामान्य बोर्ड की बैठक गहमा-गहमी के बीच सम्पन्न हुई. बैठक में कई पुराने और नए प्रस्ताव को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान पार्षदों ने नप सभापति और इओ पर बैठक कर खानापूर्ति करने का आरोप लगाते हुए वार्ड-8 के पार्षद ने सामान्य बोर्ड की बैठक का बहिष्कार कर दिया.

सामान्य बोर्ड की बैठक
नरकटियागंज नगर परिषद की सामान्य बोर्ड की बैठक विकास के मुद्दे पर हंगामेदार रही. बैठक में सभी पार्षदों ने नगर में विकास कार्यों के ठप रहने से सभापति और कार्यपालक अधिकारी पर नाराजगी जाहिर की. वार्ड पार्षदों ने कई समस्याओं को लेकर सभापति के खिलाफ विरोध जताते हुए पूर्व प्रस्ताव में शिथिलता के साथ मुख्य नाले की उड़ाही और नगर को अतिक्रमण मुक्त पर नप प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम न उठाने पर जमकर बवाल काटा. वहीं, कचरा उठाव के लिए लाखों की लागत से ई-रिक्शा की खरीदारी की गई, लेकिन ई रिक्शा एक महीने के अंदर रिक्शा खराब होने लगी.

वार्ड पार्षदों ने नप प्रशासन को घेरा
रिक्शा बनवाने को लेकर नगर प्रशासन के उदासीन रवैये अपनाने से वार्ड पार्षदों ने नप प्रशासन को घेरा. वहीं, कई नए प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए. वार्ड- 8 के पार्षद सर्वेश कुमार ने सामान्य बोर्ड की बैठक को खानापूर्ति कहते हुए बैठक को बहिष्कार कर बाहर निकल गए. उन्होंने कहा कि नप प्रशासन केवल कागजों में विकास कार्यों को अंजाम देता है, धरातल पर कोई कार्य नहीं किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details