बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पश्चिम चम्पारण: जिले में आज से संदिग्ध मरीजों की आरटीपीसीआर जांच

पश्चिम चंपारण जिले में आज से संदिग्ध मरीजों की आरटीपीसीआर जांच होगी. जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल स्थित जीएनएम एवं पैरामेडिकल कॉलेज में संचालित आरटीपीसीआर लैब का निरीक्षण किया.

rtpcr
rtpcr

By

Published : Apr 25, 2021, 7:09 AM IST

पश्चिम चम्पारण(मोतिहारी): जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल स्थित जीएनएम एवं पैरामेडिकल कॉलेज में संचालित आरटीपीसीआर लैब का निरीक्षण किया और आरटीपीसीआर जांच को लेकर आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की.

आज से आरटीपीसीआर जांच
सिविल सर्जन ने जिलाधिकारी को सरकार की ओर से यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रविवार से जिले में आरटीपीसीआर जांच शुरू होगी.

इसे भी पढ़े: बिहार में श्रिति पांडे ने पुआल से बना दिया कोविड अस्पताल, 'फोर्ब्स' ने भी माना लोहा

डीएम ने दिए कई निर्देश
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सिस्टमैटिक ढंग से लोगों का टेस्ट करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही डीएम ने जीएनएम हॉस्टल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों का प्रति दिन फीडबैक लेने को भी कहा. डीएम ने आइसोलेशन वार्ड के निरीक्षण के दौरान कई निर्देश दिए.

इसे भी पढ़े:कोरोना काल वाली शादी : जब दूल्हे के घर शादी के लिए पहुंच गई दु्ल्हन

आइसोलेशन वार्ड में मनोरंजन के साधन
डीएम ने आइसोलेशन वार्ड में मरीजों के मनोरंजन के लिए टीवी, म्यूजिक सिस्टम की व्यवस्था करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. साथ ही मरीजों के परिवार वालों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करने के लिए आवश्यक तैयारी करने का भी निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने क्रिटिकल मरीज को रेफर करने के लिए एक मेडिकल टीम का गठन करने के लिए कहा. उन्होंने बताया कि मेडिकल टीम की अनुशंसा पर ही क्रिटिकल पेशेंट को क्रिटिकल वार्ड में शिफ्ट किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details