बेतिया: जिले के नरकटियागंज क्षेत्र में आरपीएफ ने आरक्षण लिपिक गौरी शंकर राम को तत्काल टिकट की दलाली करते हुए गिरफ्तार किया है. इस मामले प्राथमिकी दर्ज कर गौरा शंकर को जेल भेज दिया गया है.
बेतिया: RPF की गिरफ्त में रेल कर्मचारी, टिकट की करता था दलाली - रेलवे कर्मचारी गिरफ्तार
गुप्त सूचना का आधार पर आरपीएफ की टीम ने छापेमारी करते हुए आरक्षण लिपिक को गिरफ्तार किया है. यह आरक्षण लिपिक टिकट दलाली का काम करता था.
![बेतिया: RPF की गिरफ्त में रेल कर्मचारी, टिकट की करता था दलाली rpf team arrested railway employee](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-01:57:50:1605601670-171120-bh-bet-video-bhc10119-17112020132910-1711f-1605599950-1110.jpg)
आरक्षण लिपिक गिरफ्तार
जिले में नरकटियागंज आरपीएफ के टीम ने आरक्षण लिपिक गौरी शंकर राम को टिकट दलाली मामले में गिरफ्तार किया है. गौरी शंकर राम टिकट दलाली का काम करता था. इस गिरफ्तार रेल कर्मी के पास से चार तत्काल टिकट बरामद किया गया है.
चार टिकट बरामद
आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर लोकेश कुमार साह ने बताया कि गुप्त सूचना पर टीम गठित कर छापेमारी की गई है. आरक्षी लिपिक को तत्काल टिकट के दलाली में पकड़ा गया है. इसके पास से चार तत्काल टिकट भी बरामद किया गया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज लिपिक को जेल भेज दिया गया है.