बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नरकटियागंज स्टेशन पर अवध एक्सप्रेस से विदेशी शराब बरामद, तस्कर फरार - विदेशी शराब बरामद

नरकटियागंज स्टेशन पर रेल पुलिस को अवध एक्सप्रेस में जांच के दौरान बोगी से लावारिश हालत में झोला मिला है. आरपीएफ ने झोले की जांच की तो 88 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ.

RPF recovered liquor from Avadh Express at Narkatiaganj station
RPF recovered liquor from Avadh Express at Narkatiaganj station

By

Published : Oct 9, 2021, 9:32 AM IST

पश्चिम चंपारण (बेतिया): बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) कानून लागू है. इसके बावजूद राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में लगातार शराब की तस्करी (Alcohol Smuggling) जारी है. ऐसे में पुलिस शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए विशेष छापेमारी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में नरकटियागंज रेल पुलिस ने अवध एक्सप्रेस में सर्च के दौरान लावारिस झोले में रखा विदेशी शराब बरामद किया है.

यह भी पढ़ें -छपरा जंक्शन पर शहीद एक्सप्रेस से 20 किलो गांजा बरामद, तस्कर मौके से फरार

बात दें कि इन दिनों शराब तस्कर यूपी से शराब की खेप को ट्रेन से बिहार ला रहे हैं. ऐसे में रेलवे सुरक्षा बलों के द्वारा आने जाने वाली सभी ट्रेनों की गहन चेकिंग की जा रही है. इसी क्रम में शनिवार को नरकटियागंज आरपीएफ ने अवध एक्सप्रेस में सर्च के दौरान लावारिस अवस्था झोला बरामद किया है.

आरपीएफ के मुताबिक, डी-2 बोगी के शौचालय के अंदर रखे झोले की जांच में कुल 88 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है. इस संबंध में मौके पर कार्रवाई करते हुए जीआरपी थाना नरकटियागंज में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर दिया गया.

यह भी पढ़ें -पटना जंक्शन पर RPF ने सात बच्चों को बाल तस्कर से कराया मुक्त, एक आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details