बेतिया (वाल्मीकिनगर): जिले के पिपरासी थाना क्षेत्र के घोड़ाहवा चौक पर बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने दो किराना दुकानों को निशाना बनाया है. गुमती को तोड़कर दो हजार नगदी के साथ लगभग पांच हजार की सामग्री चुरा ले गए. इस घटना से दुकानदारों और स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.
8 बजे रात को दुकान बंद कर गए थे घर
जिन दो दुकानों में चोरी हुई है. उसके दुकानदार दारोगा यादव और वर्मा यादव ने बताया कि बुधवार की रात 8 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे. इस दौरान उनकी बिक्री की रकम भी दुकान पर ही छोड़ दी थी. जिसमें से पहले से पड़े सिक्के भी थे, जोकि गिनती में नहीं थे.