बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में दो सीएसपी संचालकों से लूट, अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटे 11 लाख रुपये - etv bharat news

बगहा में दो सीएसपी संचालक से लूट (Robbery From Two CSP Operators In Bagaha) की गई है. अपराधियों ने हथियार के बल पर 11 लाख रुपये लूट लिये. घटना सोमवार देर शाम की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बगहा में सीएसपी संचालक से लूट
बगहा में सीएसपी संचालक से लूट

By

Published : Jan 10, 2022, 10:57 PM IST

बगहा:बिहार के पश्चिम चंपराण में लूट (Loot In West Champaran) की वारदात इन दिनों लगातार हो रही है. ताजा मामला बगहा इलाके के सेमरा थाना क्षेत्र स्थित कटकुईया बंजरिया पुल के पास का है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने दो सीएसपी संचालक से 11 लाख रुपए लूट (11 Lakh Looted On Strength Of Arms) लिये. घटना सोमवार देर शाम करीब 6 बजे की है. अपराधियों ने सीएसपी संचालकों से रुपए लूटने के बाद मोबाइल छीनकर मौके से फरार हो गये. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-सारण में CSP संचालक से मारपीट कर अपराधियों ने लूटे 1.55 लाख रुपये

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सपही निवासी गुलशन सिंह और खटौरी निवासी जावेद सोमवार की शाम नगर के एसबीआई शाखा से करीब 11 लाख रुपए की निकासी कर एक साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस जा रहे थे. इसी दौरान सेमरा थाना के कठकुईया बंजरिया पूल के पास पीछे से चार बाइक पर सवार 8 अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर घटना को अंजाम दिया है.

देखें वीडियो

बता दें कि सीएसपी संचालक गुलशन सिंह द्वारा 4.5 लाख रुपए और दूसरे सीएसपी संचालक जावेद अख्तर द्वारा 6.5 लाख रुपए की निकासी की गई थी. घटना की पुष्टि करते हुए एसपी किरण कुमार जाधव ने बताया कि दोनों सीएसपी संचालकों से करीब 11 लाख रुपए की लूट हुई है. दो दिन पूर्व भी पुलिस जिला अंतर्गत भारत फाइनेंस के कर्मियों से 70 हजार और 40 हजार की लूट हो चुकी है.

इधर घटना की सूचना मिलते ही सेमरा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. साथ ही बगहा एसडीपीओ कैलाश प्रसाद और रामनगर एसडीपीओ सत्यनारायण राम भी मौके पर पहुंचकर पीड़ितों से पूछताछ कर रहे हैं. एसपी ने बताया कि मामले में पुलिस टीम का गठन किया गया है, जो लूट कांड के मामले के उद्भेदन को लेकर जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-खगड़िया: सीएसपी संचालक से 3.45 लाख की लूट, बिना नंबर वाली बाइक से आए थे लुटेरे

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details