बेतिया:चनपटिया मुख्य सड़क पर खरदेउर के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने एक लिमिटेड कंपनी के मैनेजर से बंदूक कि नोख पर 96 हजार रुपए लूट लिए. घटना के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए.
इस मामले कि लेकर भारत फाइनेंसियल लिमिटेड के मैनेजर रौशन कुमार ने स्थानीय थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
हथियार के बल पर की लूटपाट
पीड़ित मैनेजर ने बताया कि वह अपने ब्रांच के विभिन्न सेंटरों से 96 हजार 5 सौ 80 रुपया कलेक्शन कर शाम को अपने चनपटिया ब्रांच वापस आ रहे थे. इसी दौरान चनपटिया मुख्य सड़क पर खरदेउर के पास दो बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर उनको रुकवाया और हथियार के बल पर लूटपाट की और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बारे में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मैनेजर के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.