बेतियाः जिले के नरकटियागंज नगर के हिमालय सिनेमा कैम्पस में चोरी का मामला सामने आया है. हिमालय सिनेमा स्थित मुर्गी फार्म कार्यालय का मुख्य दरवाजा तोड़कर चोरों ने नकदी, वाहन के स्पेयर पार्ट्स सहित हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया. घटना की सूचना प्रतिष्ठान के मालिक ने पुलिस को दी है.
बेतिया: मुर्गी फॉर्म के कार्यालय में नकदी समेत हजारों की चोरी - bettiah news
नरकटियागंज नगर के हिमालय सिनेमा कैम्पस में स्थित मुर्गी फार्म में चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने मुर्गी फार्म के कार्यालय का मुख्य दरवाजा तोड़कर 52 हजार रुपये के स्पेयर पार्ट्स सहित 12 हजार रुपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया.
मुख्य द्वार तोड़कर चोरों ने दिया घटना को अंजाम
बेखौफ चोरों ने नरकटियागंज नगर के हिमालय सिनेमा के समीप स्थित मुर्गी फार्म में बीती रात चोरों ने एक और चोरी की घटना को अंजाम दिया. अंधेरे का फायदा उठाकर शुक्रवार की रात चोरों ने मुर्गी फार्म के दफ्तर का गेट तोड़कर घटना को अंजाम दिया. दुकान के मालिक ने बताया कि 52 हजार रुपये के स्पेयर पार्ट्स और गल्ले में रखे 12 हजार रुपये चोरी हुए हैं.
अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
प्रतिष्ठान के मालिक इरफान अहमद ने बताया कि सुबह जब दुकान खोलने आया तो दुकान पहले से ही खुली हुई थी. अंदर जाकर देखा तो नकदी समेत अन्य सामान गायब थे. मामले की सूचना पुलिस को देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.