बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा सप्ताह पर SP की गांधीगिरी, राहगीरों को गुलाब का फूल देकर किया जागरूक

शनिवार को जहां पुलिस ने सुरक्षा नियमों का पालन करने वालों को गुलाब का फूल देकर प्रोत्साहित किया तो वहीं बिना हेलमेट, सीट बेल्ट और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के चालकों से जुर्माना की राशि भी वसूल की गई. साथ ही उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया.

betiya
betiya

By

Published : Jan 11, 2020, 11:26 PM IST

बेतियाः जिले में शनिवार को हारिवाटिका चौक से एसपी निताशा गुड़िया ने सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जागरुकता अभियान का शुभारंभ किया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी ने फीता काटकर किया. इस दौरान एसपी ने कहा कि सभी लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें. दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें. इस दौरान एसपी ने राहगीरों को गुलाब का फूल देकर सड़क सुरक्षा से संबंधित सावधानियों से अवगत कराया.

एसपी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर लोगों को किया जागरूक
शनिवार को जहां पुलिस ने सुरक्षा नियमों का पालन करने वालों को गुलाब का फूल देकर प्रोत्साहित किया तो वहीं बिना हेलमेट, सीट बेल्ट और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के चालकों से जुर्माना की राशि भी वसूल की गई. साथ ही उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेःसीमांचल से तेजस्वी की यात्रा पर सुमो का तंज, कहा- ओवैसी की पार्टी से है RJD की होड़

गुलाब का फूल देकर किया प्रोत्साहित
बता दें कि सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस सुरक्षा सप्ताह मना रही है. जो 11 जनवरी से आगामी 17 जनवरी तक चलाया जाएगा. इसके लिए पुलिस जगह-जगह शिविर लगाकर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता अभियान चला रही है, ताकि सड़क दुर्घटना को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details