बेतिया:नेपाल (Nepal) में हो रही बारिश के कारण उत्तर बिहार की नदियां एक बार फिर से उफान पर हैं. नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण गंडक नदी ( Gandak River ) के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. बारिश के चलते पहाड़ी नदियों ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है. लॉरिया-नरकटियागंज मार्ग पर बने डायवर्शन पर सिकरहना नदी ( Sikrahna River ) का पानी चौथी बार चढ़ गया है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:भारी बारिश से उफनाईं नदियां, बिहार में फिर से मंडराया बाढ़ का खतरा
नेपाल में हो रही भारी बारिश को देखते हुए गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है. गंडक बराज की कुल क्षमता 8 लाख 50 हजार क्यूसेक है. इस बीच नदियों के बढ़ते जलस्तर ने कई इलाकों में बाढ़ का पानी फैल गया है. लॉरिया-नरकटिगंज मार्ग पर बाढ़ का पानी करीब दो से तीन फीट तक बह रहा है. लोग जिंदगी को दांव पर लगाकर सड़क पार करने को विवश हैं.
बाढ़ के चलते लॉरिया प्रखंड का नरकटियागंज अनुमंडल मुख्यालय से एक बार फिर से संपर्क कट गया है. डायवर्सन पर पानी होने की वजह से रविवार से इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवाजाही बंद है. इस बीच लोग अपनी जान जोखिम में डालकर आ-जा रहे हैं. वहीं कुछ लोग मोटरसाइकिल मालिक से सुविधा शुल्क लेकर पार करा रहे हैं.
इधर बाढ़ का पानी अशोक स्तंभ परिसर में भी प्रवेश कर रहा है. लौरिया-नरकटियागंज मार्ग पर आवागमन ठप होने से प्रखंड का आधा दर्जन पंचायतों का सड़क संपर्क भंग हो गया है. उधर लौरिया से रामनगर, बगहा, चनपटिया आदि मार्गों में आवागमन चालू है.
सिकरहना नदी के साथ रामरेखा, बलोर और बघलोचना नदी के उफान पर होने से ग्रामीण भयभीत हैं. चौथी बार बाढ़ आ जाने से ग्रामीण परेशान हैं. उन्हें बचे हुए फसल के बाढ़ के पानी में बहने का डर सताने लगा है. लोग प्रशाशन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:बिहार की कई नदियां अभी भी खतरे के निशान से ऊपर, बारिश ने बढ़ाई लोगों की चिंता