मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत (Road Accident in Motihari) हो गई. घटना से नाराज परिजनों ने सड़क पर टायर जला कर एनएच जाम कर दिया. मृतक की पहचान होमगार्ड जवान सकीचंद्र ठाकुर के रूप में (Motihari Home Guard Died ) हुई है. बताया जा रहा है मृतक होमगार्ड जवान किसी काम से कचहरी के तरफ से बरियारपुर स्थित अपने डेरा पर जा रहा थे. इसी बीच एनएच 28 पर बरियारपुर में महिंद्रा एजेंसी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
पढ़ें- मोतिहारी: सड़क दुर्घटना में जख्मी व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
"सकीचंद्र ठाकुर मोतिहारी कोर्ट की सुरक्षा में तैनात थे. वह कोर्ट से अपने डेरा जा रहे थे, इसी दौरान एनएच-28 पर बरियारपुर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है."-पुलिस पदाधिकारी, छतौनी थाना
एनएच पर लगी वाहनों की लंबी कतारः होमगार्ड जवान की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और एनएच 28 पर टायर जला कर सड़क जाम कर दिया. जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. दुर्घटना में मौत के बाद सड़क जाम की सूचना पर छतौनी और नगर थाना की पुलिस, सदर बीडीओ मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने परिजनों को समझा बुझा कर शव को अपने कब्जा में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर सड़क जाम खुलवाया गया.
पढ़ें-मोतिहारी : अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत