पश्चिम चंपारण :बिहार के बेतिया में सड़क हादसा हुआ (Road Accident In Betia) है. इसमें एक महिला की मौत हो गयी. इसके बाद गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल काटा. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र बेतिया-अरेराज मुख्य मार्ग स्थित चेकपोस्ट चौक के समीप की है. बताया जाता है कि तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने एक महिला को रौंद दिया. जिसमें महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें - Accident In Bettiah: 60 लोगों से भरी बस गड्ढे में पलटी, 7 से ज्यादा लोगों की हालत नाजुक
पुलिस के सामने अपना रोष प्रकट करते स्थानीय. महिला की मौत पर लोगों ने किया हंगामा :जानकारी के अनुसार, बेतिया की तरफ से अरेराज जाने के रास्ते में ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक पर सवार महिला को रौंद दिया. महिला पूर्वी चंपारण जिले के खजुरिया की बताई जा रही है. जो बेतिया अपने रिश्तेदार के घर आ रही थी. तभी चेकपोस्ट के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला के मौत के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा. टायर में आग लगाकर आगजनी की.
ट्रक की तलाश के लिए खंगाले जा रहे CCTV : घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हुई है. ट्रक ने महिला को रौंद दिया है. ट्रक की पहचान अभी नहीं हो पाई है. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
''आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जिससे ट्रक का पता चल सके. लोगों को शांत करा दिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.''- राकेश कुमार भास्कर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष