बेतिया:आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा शनिवार को चनपटिया प्रखंड के चुहड़ी खेल मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चनपटिया विधानसभा से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रत्याशी संतोष गुप्ता के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की.
बिहार में शिक्षा व्यवस्था बदहाल
उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि अगर सरकार बनी तो, 4 उपमुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे. जिसमें एक महिला भी होंगी. उन्होंने बिहार में बदहाल शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि जब केंद्रीय विद्यालय और एम्स जैसे सरकारी संस्थानों में अच्छी पढ़ाई और दवाई हो सकती है तो, फिर बिहार के सरकारी स्कूलों और अस्पतालों में क्यों नहीं हो सकती.