बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में बोले राजद के प्रदेश महासचिव- दिल्ली और झारखंड चुनाव नतीजे हमारे लिए संजीवनी - RJD state general secretary

प्रदेश महासचिव ने कहा कि बिहार में इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजद पूरी तैयारी में है और इस बार आर-पार की लड़ाई होगी. दिल्ली और झारखंड चुनाव के नतीजे हमारे लिए संजीवनी के समान है.

बेतिया
प्रदेश महासचिव का स्वागत करते कार्यकर्ता

By

Published : Feb 19, 2020, 11:00 PM IST

बेतिया: जिले के लौरिया विधानसभा से राजद के पूर्व प्रत्याशी रण कौशल प्रताप सिंह को राजद का प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान रण कौशल प्रताप सिंह ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जनता इस सरकार से त्रस्त है. इस बार विधानसभा चुनाव में आर-पार की लड़ाई है.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से तैयारी शुरू कर चुकी हैं. इस बीच रण कौशल प्रताप सिंह को राजद का प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर राजद कार्यकर्ता खुश हैं. इसी क्रम में लौरिया प्रखंड के कटैया उच्च विद्यालय प्रांगण में राजद के कार्यकर्ताओं के साथ रण कौशल प्रताप सिंह ने बैठक की और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई.

देखें रिपोर्ट

चुनाव की तैयारियों में जुटा राजद
प्रदेश महासचिव ने कहा कि बिहार में इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजद पूरी तैयारी में है और इस बार आर-पार की लड़ाई होगी. दिल्ली और झारखंड चुनाव के नतीजे हमारे लिए संजीवनी के समान है. हमारे कार्यकर्ता अभी से ही चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. इस मौके पर राजन राय, कृष्णमोहन यादव, साधु यादव, उमेश कुशवाहा, हरिशरण राम, सिकंदर पंडित समेत राजद के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details