बेतिया: जिले से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां आरजेडी के कार्यकर्ता लोगों के बीच पैसा बांट रहे हैं और लालू यादव के लालटेन छाप वाली पार्टी को याद रखने की बात कर रहे हैं. बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है, लेकिन फिर भी आरजेडी के नेता धनबल के सहारे चुनाव जितने की कोशिश कर रहे हैं.
RJD नेता का कैश कांड, लोगों से बोले- ये पैसा लीजिए, लालू जी को वोट दीजिए - आरजेडी के प्रदेश सचिव सौरभ
आरजेडी के प्रदेश सचिव सौरभ घोघा में बाढ़ पीड़ितों से मिलने गए थे. इस दैरान वो कई दर्जन बाढ़ पीड़ितों को सरेआम पैसा बांटते नजर आ रहे हैं.
आदर्श आचार संहिता की उड़ा रहे धज्जियां
दरअसल, मामला चनपटिया विधानसभा का है, जहां आरजेडी के प्रदेश सचिव सौरभ घोघा में बाढ़ पीड़ितों से मिलने गए थे. इस दौरान वो कई दर्जन बाढ़ पीड़ितों को सरेआम पैसा बाटते नजर आ रहे है. बाढ़ पीड़ितों के आड़ में पैसों के बदौलत वोट बैंक तैयार कर रहे है. वहीं आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने बाढ़ पीड़ितों को रुपया देकर लालू यादव के पार्टी के लालटेन छाप को याद रखने की बात कर रहे थे. कार्यकर्ता मदद के पीछे वोट की राजनीति कर रहे थे.
'बाढ़ पीड़ितों की कर रहे है मदद'
अब सवाल उठता हैं कि आदर्श आचार संहिता में आरजेडी के लालटेन छाप याद रखने के नाम पर पैसा क्यों बाट रही है ? क्या आरजेडी धनबल के सहारे चुनाव जीतना चाहती है. वहीं इस मौके पर आरजेडी नेता ने बताया कि हम पहले भी बाढ़ पीड़ितों की मदद करते रहें है. अब भी कर रहे है.