बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: RJD प्रत्याशी को मिली जान से मारने धमकी, SP से लगाई सुरक्षा की गुहार - RJD candidate

मधुबन विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी मदन प्रसाद ने अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार से जान का खतरा बताते हुए थाना में आवेदन दिया है. वहीं, इस संबंध में एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है.

RJD प्रत्याशी
RJD प्रत्याशी RJD प्रत्याशी

By

Published : Nov 3, 2020, 4:26 AM IST

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी):जिले में दूसरे चरण यानी 3 नवंबर को मतदान होने हैं. लेकिन इन सब के बीच त्याशियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. दरअसल, मधुबन विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी मदन प्रसाद ने अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार से जान का खतरा बताते हुए थाने में आवेदन दिया है.

राजद उम्मीदवार ने स्थानीय पुलिस और अधिकारियों के कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किये हैं. हालांकि, आवेदन मिलने के बाद जिला पुलिस कप्तान ने नवीन चंद्र झा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. इसके अलावे राजद प्रत्याशी को सुरक्षाकर्मी भी उपलब्ध कराये गए हैं.

राजद प्रत्याशी ने दिया है थाने में आवेदन
मधुबन विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी मदन प्रसाद ने बताया कि वह तालिमपुर से जनसम्पर्क करके लौट रहे थे. उसी दौरान दो आदमी बाइक से उनका पीछा कर रहा था. जो खुद को एक प्रत्याशी विशेष का आदमी बताते हुए उनका मोबाइल से वीडियो बना रहा था. उन्होंने बताया कि इस मामले में वे स्थानीय थाना में आवेदन भी दे चुकें हैं. लेकिन पुलिस ओर से कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने चुनाव आयोग से मांग किया है कि पकड़ीदयाल के एसडीओ और डीएसपी के बदले दूसरे अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाए.

देखें रिपोर्ट

दिया गया सुरक्षा गार्ड- एसपी
इस मामले में एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि राजद प्रत्याशी को धमकी मिली थी. उन्हें थाना में आवेदन देने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि उन्हें गार्ड मिला हुआ है. घटना की सच्चाई की जांच चल रही है. जरुरत पड़ने पर उनकी सुरक्षा और भी बढ़ाई जाएगी.

नवीन चंद्र झा, एसपी

3 नवंबर को होगा मतदान
बता दें कि नक्सल प्रभावित मधुबन विधानसभा क्षेत्र में 3 नवंबर को चुनाव होना है. जो वीआईपी सीट है. यहां सहकारिता मंत्री व भाजपा प्रत्याशी राणा रंधीर सिंह समेत 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. गौरतलब है कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए तीन चरणों में वोट डाले जाने हैं. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को मतदान हुआ था. दूसरी चरण की सीटों के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होनी है. तीसरे और अंतिम चरण के लिए 7 नवंबर को वोटिंग होगी. चुनाव नतीजों का ऐलान 10 नवंबर को होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details