पश्चिमी चंपारण (बगहा): राजद पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की ओर से प्रवास कार्यक्रम के तहत कार्यक्रताओं की बैठक स्थानीय विशाल होटल के सभागार में की गई. इस मौके पर राजद के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी समेत पूर्व सासंद अनिल सहनी और पूर्व एडीएम महेंद्र भारती ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए गोलबंद होने की गुजारिश की.
चुनाव की तैयारियों में जुटी पार्टी
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी दलों के छोटे-बड़े नेता अपने-अपने स्तर से जुट गए हैं. इसी के मद्देनजर राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी और पूर्व सासंद अनिल सहनी गुरुवार को बगहा पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया गया. साथ ही जिले में राजद के प्रति लोगों को गोलबंद करने की कोशिश करने पर जोर दिया गया.
अतिपिछड़ों को गोलबंद करने की कोशिश
महागठबंधन को मजबूत बनाने और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का ताज पहनाने के लिए अतिपिछड़ों को एकजुट करने के लिहाज से राजद प्रवास कार्यक्रम चला रही है. विधान परिषद सदस्य सह राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामबली सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि यह प्रवास कार्यक्रम अतिपिछड़ों को गोलबंद करने के लिए सभी जिलों में किया जा रहा है.
'अतिपिछड़ों के विरोधी हैं नीतीश कुमार'
कार्यक्रम को सम्बोधित करने के बाद पूर्व सांसद और राजद नेता अनिल सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार अतिपिछड़ों के विरोधी हैं. चुनाव में 6 अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों के जीतने के बावजूद उनको मंत्रिमंडल में कोई जगह नहीं दी गयी. जबकि लालू यादव की राजनीति ही अतिपिछड़ों के सम्मान से शुरू होती है. जिसके जीवंत उदाहरण मेरे पिता महेंद्र सहनी और कैप्टन जयनारायण निषाद हैं. लालू यादव ने गरीबों के आवाज को मुखर बनाया है.