बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बलोर नदी के कटाव से दहशत में ग्रामीण, कहा- इस बार आएं जनप्रतिनिधि वोट मांगने सिखाएंगे सबक - Narkatiyaganj block

नरकटियागंज के बलोर नदी के कटाव से ग्रामीण दहशत में हैं. हर साल ये नदी कई गांवों को अपने चपेट में ले लेती है. नेताओं के खिलाफ यहां के लोगों में गुस्सा व्याप्त है. उनका कहना है कि हमें सिर्फ आश्वासन दिया जाता है.

Uudud
Uuf

By

Published : Jul 21, 2020, 1:37 PM IST

पश्चिम चंपारण: नरकटियागंज के धूमनगर स्थित बलोर नदी के कटाव से ग्रामीण सकते में हैंं. कटाव से बचाव को लेकर अगर कोई कदम समय रहते नहीं उठाया गया तो नदी कई गांव को अपने आगोश में ले लेगी. अधिकारियों को इससे अवगत कराया गया, लेकिन आश्वासन के बजाय और कुछ नहीं मिला.

नदी की चपेट में कई गांव

नरकटियागंज प्रखंड क्षेत्र के धूमनगर पंचायत के गदीयानी गांव के समीप बलोर नदी के कटाव से सड़क और गांव नदी में विलीन होते जा रहा है. नदी के आसपास करीब सैकड़ों गांव हैं. नदी कभी भी इन गांवों को आगोश में ले सकती है. प्रत्येक साल बाढ़ के दौरान नदी कुछ गांवों को अपने आगोश में ले लेती है.

जनप्रतिनिधियों से मिला सिर्फ आश्वासन

इसको लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर बड़े अधिकारी आये और गए, लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला. ग्रामीण कादिर खान कहते हैं कि आज भी आधा दर्जन गांव अपनी बदहाली पर रो रहा है. शिकायते तो कई बार की गई, लेकिन केवल धोखा मिला. आगामी चुनाव में जनता जनप्रतिनिधि जब वोट मांगने आएंगे तो वोटर अपना वोट वसूल करेगी और पांच साल की हिसाब मांगेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details