बेतिया(वाल्मीकिनगर):वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन क्षेत्र में निवास कर रहे मेहमान गैंडे ने गनौली वन क्षेत्र में विचरण करने के बाद अपनी लोकेशन जटाशंकर वन क्षेत्र की तरफ कर ली है. वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में फिलवक्त एक व्यस्क और एक शावक गैंडे ने अपना आशियाना बना रखा है. जिसमें शावक गैंडा के गर्दन पर जख्म के निशान दिखाई देने के बाद वन विभाग द्वारा भालू थापा के नजदीक उसका उपचार अधिकारियों की देख-रेख में लगातार जारी है.
एक वन कर्मी को घायल कर चुका है गैंडा
वहीं, दूसरा व्यस्क गैंडा द्वारा बीते सप्ताह गनौली वन क्षेत्र में एक वनकर्मी को हमला कर जख्मी कर दिया गया था. वनकर्मियों द्वारा गैंडे के गतिविधियों पर पैनी निगाह रखी जा रही थी. बीते दिन गैंडे ने अपनी लोकेशन बदलते हुए वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के जटाशंकर वन क्षेत्र की तरफ अपनी मुवमेंट कर ली है.