बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VTR News : निगरानी करने गई वन विभाग की टीम को गैंडे ने खदेड़ा, जान बचाकर भागे कर्मचारी

Bagaha News बगहा के रिहायशी क्षेत्र के आसपास गेंडे की चहलकदमी से लोग दहशत में है. मौके पर पहुंचा वन कर्मियों को दौड़ा दिया. जिससे वन कर्मी डरकर भाग निकले. पढ़ें पूरी खबर...

बगहा में निकला गेंडा
बगहा में निकला गेंडा

By

Published : Jan 15, 2023, 9:30 PM IST

बगहा में जान बचाकर भागे वनकर्मी

बगहा:बिहार के बगहा में वनकर्मी को गेंडे ने दौड़ा दिया. डर के मारे सभी वनकर्मी भाग गये. VTR स्थित वन प्रमंडल 2 के हरनाटाड़ वन क्षेत्र में एक गैंडा को विचरण करते (Rhino roaming in Bagaha ) देखा गया है. लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गैंडे को ट्रैक कर लिया लेकिन इस दौरान गैंडा ने वन कर्मियों को दौड़ा दिया. फिलहाल गैंडा को जंगल में भगाने के लिए विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई है.

ये भी पढ़ें : बगहा में बाघ का हमला! एक बच्ची और युवक घायल, खेत में साग चुनते समय बनाया शिकार

लोगों में दहशत:वाल्मीकी टाइगर रिजर्व के मदनपुर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में गैंडा की चहलकदमी देख लोग डरे हुए हैं. ग्रामीणों की सूचना पर वीटीआर प्रशासन ने गैंडें की निगरानी करने के लिए वनक्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में अतिरिक्त वनकर्मियों की टीम का गठन कर हाईअलर्ट कर दिया है. लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है.

''गनौली व हरनाटाड़ के वन क्षेत्र में गैंडा की चहलकदमी हो रही है. वनक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि स्वयं के नेतृत्व मे अतिरिक्त वनकर्मियों की टीम का गठन किया गया है और गैंडा की निगरानी की जा रही है. गांवों मे पहुंच लोगों से सतर्कता बरतने के लिए अपील भी की जा रही है. वे सड़क पर अकेले ना जाए तथा कोई भी जानवर या गैंडा दिखाई दे तो उसके साथ छेड़छाड़ न करे उसकी सूचना यथाशीघ्र वनक्षेत्र कार्यालय को दें.''-विनोद कुमार सिंह, रेंजर हरनाटांड़ वन प्रक्षेत्र

फसलों को भारी क्षति पहुंचाया:ग्रामीणों के मुताबिक हरनाटाड़ वनक्षेत्र के बलुअहिया, चमकी टोला, बरवा, पारड़खाप समेत आधा दर्जन गांवों के सरेहों में पहुंच कर गैंडा ने गेहूं व अन्य फसलों को भारी क्षति पहुंचाया है. इस बाबत जब ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी तो वनकर्मियों की टीम को निगरानी के लिए भेजा गया. निगरानी में पहुंचे वनकर्मियों पर गैंडा ने हमला करने के लिए दौड़ाया. जिससे वनकर्मी बचकर भाग निकले.


गैंडा नेपाल के चितवन से आते हैं:वीटीआर वन क्षेत्र में गैंडा नहीं हैं. ये मेहमान गैंडा नेपाल के चितवन से आते हैं, क्योंकि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व की आबो हवा उन्हें खूब भाती है. इससे पहले भी कई दफा नेपाल के चितवन से निकलकर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के क्षेत्रों में गैंडा पहुंचते रहे हैं. गैंडे को किसी तरह से नुकसान न पहुंचे इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details