बेतिया: बिहार के बेतिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक रिटायर्ड फौजी ने आत्महत्या कर ली है. पारिवारिक कलह के कारण रिटायर फौजी ने यह कदम उठाया है. बताया जा रहा कि रिटायर फौजी ने पत्नी से वीडियो कॉल पर बात करके हुए खुदकुशी कर ली. वहीं, पड़ोसियों की सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है.
6 महीने से चल रहा था पारिवारिक कलह: मिली जानकारी के अनुसार, घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र पर्वतीयाटोला वार्ड के कृष्णापुरी गली नंबर 2 की हैं. जहां 6 महीने से चल रहे पारिवारिक कलह से परेशान होकर रिटायर्ड फौजी ने खुदकुशी कर ली है. रिटायर फौजी की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र धोखराहा पंचायत के शिकारपुर निवासी गौरीशंकर साह के 37 वर्षीय पुत्र रंजन प्रसाद के रूप में हुई है.
बच्चों के साथ मायके गई थी पत्नी:बताया जा रहा कि रंजन प्रसाद पर्वतीयटोला में किराए के मकान में रहते थे. उनके साथ उनकी पत्नी और तीन बच्चे भी रहते थे. जो हादसे के वक्त घर पर नहीं थे. रंजन प्रसाद पारिवारिक कलह से परेशान था. पत्नी अभी अपने बच्चों के साथ मायके जगदीशपुर थाना क्षेत्र के झकराहा गई हुई थी. दोनों के बीच वीडियो कॉलिंग पर बात हो रही थी. तभी किसी बात को लेकर विवाद हुआ और रंजन ने खुदकुशी कर ली. इसके बाद पत्नी ने पड़ोसी को फोन कर इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी.
"पारिवारिक कलह में रिटायर फौजी ने खुदकुशी की है. वीडियो कॉल पर पत्नी से बात हो रही थी. तभी उसने यह कदम उठाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है." - राकेश कुमार भास्कर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष
इसे भी पढ़े- शेखपुरा में युवक ने की आत्महत्या, पत्नी और बच्चों को मारपीट कर निकाल दिया था घर से