बेतिया: जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र में पुलिस सप्ताह के समापन पर पुलिस का सहयोग करने वालों का सम्मान किया गया. इसके लिए शिकारपुर थाना के पुलिस अधिकारियों को थानाध्यक्ष केके गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र दिया. इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस और आमजनता के आपसी समन्वय से ही अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-पुलिस सप्ताह दिवस पर दौड़ का आयोजन, पुलिसकर्मियों ने भी लगाई दौड़
पुलिस कप्तान ने पुलिस को सहयोग कर अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में कार्य करने वाले समाजिक कार्यकर्ता, नेता, समाजसेवी और पुलिस अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इसी क्रम में शिकारपुर थानाध्यक्ष कृष्णकुमार गुप्ता ने पुलिस सप्ताह के समापन पर एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा के हस्ताक्षरीत प्रशस्ति पत्र सौंपा. प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वालों में एसआई सकील अहमद, नप उपमुख्य पार्षद रत्नेश कुमार उर्फ बबलू सर्राफ, नगर पार्षद रमेश कुमार सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे.
पुलिस अधिकारियों का सम्मान प्रशंसा पत्र मिलना काबिले तारीफ है
वहीं, प्रशस्ती पत्र लेने के बाद वर्मा प्रसाद समेत अन्य लोगों ने कहा कि थानाध्यक्ष की ओर से प्रशंसा पत्र मिलना काबिले तारीफ है. ऐसे कार्यों से पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ने के साथ पुलिस और आम नागरिक के बीच मित्रवत बढ़ेगी. प्रशस्ती पत्र मिलने के बाद सभी ने पुलिस कप्तान व थानाध्यक्ष को धन्यवाद दिया.