बेतिया:बिहार के पश्चिम चंपारण (Boat Capsized In West Champaran) में बुधवार को हुए गंडक नदी नाव हादसेमें एक शव और मिला (One Body Found in Boat Accident in Gandak river) है. भगवानपुर दियारा इलाके में हुए इस हादसे में अब तक दो शव बरामद किये गये हैं. बीती रात लाइट नहीं होने की वजह से रेस्क्यू बन्द कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें-मधेपुरा: बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े ग्रामीण बैंक को लूटा, 5 मिनट में 9 लाख लेकर हुए फरार
आज सुबह से रेस्क्यू किया जा रहा है. दो एसडीआरएफ की टीम लगाई गई है. नाव से जो ट्रैक्टर गण्डक में गिरा था. उसे क्रेन से बाहर निकाला गया है. उसी ट्रैक्टर में एक महिला का शव फंसा था जिसे बाहर निकाल लिया गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया है. महिला गोपालगंज की रहने वाली बताई जा रही है. अभी गण्डक में लापता तीन लोगों के लिए रेस्क्यू जारी है. दो एसडीआरएफ की टीम के साथ बेतिया, गोपालगंज के अधिकारियों की टीम रेस्क्यू अभियान में लगी हुई है.
जिस नाव से ये बड़ा हादसा हुआ है. उस नाव का रजिस्ट्रेशन तक नहीं है. अभी तक गण्डक नदी से दो शव बरामद हुए हैं जो कि कल नाव हादसे की वजह से काल की गाल में समा गए थे. रेस्क्यू जारी है, अभी भी तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं.
बता दें कि बुधवार को पश्चिमी चंपारण में गंडक नदी पार कर खेती करने जा रहे किसानों से भरी नाव पलट गई थी. नाव पर 24 लोग सवार (24 People feared Drowned) थे. घटना स्थल से बुधवार को एक शव बरामद किया गया था और आज एक शव और बरामद हुआ है.