बेतिया(नरकटियागंज):आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासत तेज है. पार्टियों की ओर से अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है. बीजेपी ने इस बार नरकटियागंज से रेणु देवी की टिकट काट दिया है. जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की.
बेतिया: BJP से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव मैदान में कूदीं रेणु देवी - बीजेपी के बागी नेता
टिकट कटने से नाराज रेणु देवी ने बीजेपी से अलग राह अपना ली है. उन्होंने बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ने का ऐलान किया है.
पार्टी के फैसले से नाराज रेणु देवी सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए रो पड़ी. उन्होंने कहा कि मैंने बीजेपी की दिन-रात सेवा की. पिछली चुनाव में जिसकी वजह से बीजेपी हारी पार्टी ने उसे सिम्बल दे दिया जो कतई बर्दाश्त के लायक नहीं है.
किया निर्दलीय लड़ने का ऐलान
नरकटियागंज नगर के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता कर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की. इस दौरान बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एक साथ हुंकार भरते हुए निर्दलीय चुनावी मैदान उतारने का हामी भरी. इस दौरान भारी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं ने 'रेणु देवी सब्र करो, हम तुम्हारे साथ हैं' और ‘रेणु देवी को जिताओ, भवे भसूर को भगाओ’ जैसे नारे लगाए.