बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया के GMCH में जल्द ऑक्सीजन प्लांट की होगी शुरुआत- रेणु देवी - बेतिया में ऑक्सीजन प्लांट

उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने बेतिया में कोरोना की स्थिति पर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने बेतिया मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत करने का निर्णय लिया है. इससे मरीजों को बहुत सहूलियत होगी.

bettiah
bettiah

By

Published : Apr 24, 2021, 6:00 PM IST

बेतिया: उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने बेतिया परिसदन में डीएम, एसपी और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें कोरोनासे निपटने के लिए जिले में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. बैठक में ऑक्सीजन का आर्पूति को लेकर मुख्य रूप से चर्चा हुई.

ये भी पढ़ेंः सांसों की रक्षा को ग्रीन कॉरिडोर पर दौड़ेगी ऑक्सीजन एक्सप्रेस

उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा 'जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी. सरकार ने बेतिया मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत करने का निर्णय लिया है. इससे मरीजों को बहुत सहूलियत होगी.'

बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और अन्य

ये बी पढ़ें - बेतिया: GMCH में 63 वेंटिलेटर लेकिन 50 से अधिक खराब

रेणु देवी ने कहा जिले के अस्पतालों में दवाइ और उपकरणों की कमी नहीं होगी. इसके लिए उन्होंने तत्काल स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से फोनपर बात की. प्रत्यय अमृत ने भी पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया. उपमुख्यमंत्री ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि मास्क जरूर लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details