बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाओ अभियान, अस्पताल रोड से हटाया गया अतिक्रमण - Encroachment removed from hospital road

अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर परिषद की ओर से अस्पताल रोड से अतिक्रमण हटवाया गया. अंचलाधिकारी की मौजूदगी में अस्पताल रोड में सड़क के किनारे अवैध रूप से बनाए गए झुग्गी-झोपड़ी, चाय-पान की गुमटियां जेसीबी से हटाई गई.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Feb 7, 2021, 1:13 AM IST

बेतिया:अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर परिषद की ओर से अस्पताल रोड से अतिक्रमण हटवाया गया. अंचलाधिकारी की मौजूदगी में अस्पताल रोड में सड़क के किनारे अवैध रूप से बनाए गए झुग्गी-झोपड़ी, चाय-पान की गुमटियां जेसीबी से हटाई गई.

यह भी पढ़ें:सिलेबस पूरा कराए बगैर ली जा रही इंटरमीडिएट की परीक्षा, रिजल्ट को लेकर आशंकित छात्र

बेतिया नगर परिषद के सिटी मैनेजर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई है कि यदि वे दोबारा ऐसा करेंगे तो जुर्माना वसूलने के साथ जेल भी भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें: पटना में थम नहीं रहा छिनतई का मामला, व्यवसायी से 8 लाख की चेन की छिनतई

बता दें बेतिया शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान जिले में लगातार चल रहा है. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान घारी प्रभारी जुलुम साह सहित नगर परिषद के कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details