बेतिया(वाल्मीकिनगर):भितहां प्रखंड में प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया. जहां 9 सदस्यीय पंचायत समिति में 7 पंस सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में वोटिंग किया गया. यह सारी कार्रवाई सीसीटीवी कैमरे के नजर में संपन्न हुई है. वोटिंग और मतगणना के बाद बीडीओ सह पंस के कार्यपालक पदाधिकारी पन्नालाल ने प्रखंड प्रमुख के पद से हाटने की घोषणा की.
वाल्मीकिनगर: अविश्वास प्रस्ताव में गई भितहां प्रखंड प्रमुख की कुर्सी - बेतिया न्यूज
प्रखंड प्रमुख के चुनाव संपन्न होने तक उप प्रखंड प्रमुख तबरेज आलम को कार्यवाहक प्रखंड प्रमुख बनाया गया. इसकी जानकारी देते हुए भितहां के बीडीओ सह पंस के कार्यपालक पदाधिकारी पन्नालाल ने बताया कि भितहां प्रखंड की पंचायत समिति में कुल नौ पंचायत समिति है. गत 18 अगस्त 2020 पांच पंस सदस्यों द्वारा प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव समर्पित किया गया था.
![वाल्मीकिनगर: अविश्वास प्रस्ताव में गई भितहां प्रखंड प्रमुख की कुर्सी valmikinagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8631667-318-8631667-1598894373115.jpg)
उपप्रमुख बने कार्यवाहक प्रमुख
प्रखंड प्रमुख के चुनाव संपन्न होने तक उप प्रखंड प्रमुख तबरेज आलम को कार्यवाहक प्रखंड प्रमुख बनाया गया. इसकी जानकारी देते हुए भितहां के बीडीओ सह पंस के कार्यपालक पदाधिकारी पन्नालाल ने बताया कि भितहां प्रखंड की पंचायत समिति में कुल नौ पंचायत समिति है.
18 अगस्त 2020 पांच पंस सदस्यों द्वारा प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव समर्पित किया गया. पंस की विशेष बैठक बुलाने की मांग की गयी थी. इसके खिलाप आवश्यक कार्रवाई और प्रक्रिया पूरी करके 31 अगस्त 2020 की तारीख विशेष बैठक के लिए निर्धारित करके इसकी सूचना सभी पंस सदस्यों और प्रखंड प्रमुख को दी गई. अविश्वास प्रस्ताव के मद्धेनजर आहूत विशेष बैठक में पंचायत समिति के सात सदस्य उपस्थित हुए. जिनमें हथुअहवा के पंस सदस्य प्रियंका देवी, उप प्रखंड प्रमुख तबरेज आलम, मछहा के पंस सदस्य नसरुद्दीन बढ़ई, सेमरबारी के पंस सदस्य सतन यादव, मानपुर के पंस सदस्य रुपलाल यादव, डीहीपकड़ी के पंस सदस्य सीता देवी और खैरवा के पंस सदस्य जमिला खातून उपस्थित रहीं.